महिंद्रा (Mahindra) ने अपनी नई एसयूवी XUV300 TurboSport भारत में लॉन्च कर दी है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 10.35 लाख रुपये से शुरू होती है. कंपनी उम्मीद कर रही है कि उसकी नई गाड़ी अपने सेगमेंट में अच्छी खासी पैठ बनाने में सफल होगी. महिन्द्रा अपने ग्राहकों को इस नई गाड़ी की डिलीवरी 10 अक्टूबर के बाद शुरू करेगी. यह एसयूवी 4 मीटर से छोटी साइज की है. नई गाड़ी से जुड़ी यहां 5 टॉप खासियतों के बारे में बताया गया है. आइए इसके बारे में जानते हैं .
कीमत और वैरिएंट
नई Mahindra XUV300 TurboSPort की एक्स-शोरुम कीमत 10.35 लाख रुपये से शुरू है. इसके टॉप वैरिएंट की एक्स-शोरुम कीमत 12.90 लाख रुपये है. महिंद्रा की यह नई एसयूवी 3 वैरिएंट में उपलब्ध हैं- W6, W8, और W8-(O). कंपनी ने अपने इस मॉडल के सभी वैरिएंट कई रंगों में लॉन्च किए हैं. W6 TGDi मोनो टोन वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 10.35 लाख रुपये है, जबकि W8 TGDi के मोनो टोन वैरिएंट का दाम 11.65 लाख रुपये और डुअल टोन का 11.80 लाख रुपये है. W8(O) TGDi के मोनो टोन वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 12.75 लाख रुपये और डुअल टोन की कीमत 12.90 लाख रुपये है.
इंजन स्पेसिफिकेशन
नई Mahindra XUV300 TurboSport में 1.2 लीटर का टर्बोचार्ज्ड mStallion TGDi पेट्रोल इंजन लगा है. यह इंजन 128 bhp पावर और 230 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. यह पेट्रोल इंजन फिलहाल सिर्फ मैनुअल गियरबॉक्स के साथ लॉन्च किया गया है. पिकअप के मामले में यह गाड़ी काफी पावरफुल है. महिन्द्रा का दावा है कि इसे 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार हासिल करने में सिर्फ 5 सेकेंड लगते हैं. जिसकी बदौलत इसे अपने सेगमेंट की सबसे पावरफुल एसयूवी बताया जा रहा है.
बाहरी और अंदरूनी फीचर
महिंद्रा की यह नई एसयूवी पहले से बाजार में मौजूद Mahindra Super XUV300 से काफी मिलती जुलती है, जो देश भर की कई कार-रैलियों में शामिल हो चुकी है. कंपनी के मुताबिक जल्द ही उसका नया मॉडल भी रैलियों में नजर आएगा. XUV300 TurboSport में ब्लैक ORVM, ब्लैक इंटीरियर, क्रोम पैडल समेत कई और फीचर भी दिए गए हैं. इसके अलावा गाड़ी फ्रंट ग्रिल में इन्सर्ट के तौर पर रेड कलर का अच्छा इस्तेमाल किया गया है. यह एसयूवी एपल कारप्ले (Apple CarPlay) के साथ-साथ 7.0 इंच टचस्क्रीन इन्फोंमेंट सिस्टम और एंड्रॉयड ऑटो से भी लैस है. ऑटोमैटिक हेडलाईट्स और ऑटोमैटिक वाइपर, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रिक सनरूफ जैसे फीचर इसे और भी खास बनाते हैं.
सेफ्टी रेटिंग और फीचर्स
सेफ्टी के लिहाज से देखा जाए तो नई Mahindra XUV300 TurboSport में 6 एयरबैग्स लगे हैं. गाड़ी के चारों पहियों में डिस्क ब्रेक लगे हैं. इनके अलावा ईबीडी, एबीएस, ईएसपी और ISOFIX चाइल्ड एंकर सीट, कॉर्नर ब्रेकिंग कंट्रोल, रिवर्स पार्किंग कैमरा सेंसर और फ्रंट पार्किंग सेंसर भी गाड़ी में दिए गए हैं. NCAP से मिली 5-स्टार की रेटिंग बताती है कि यह एसयूवी सेफ्टी के मामले में भी काफी बेहतर है.
इनसे है टक्कर
महिन्द्रा की XUV300 TurboSport का भारत में जिन गाड़ियों से मुकाबला होना है उनमें टाटा नेक्सन (Tata Nexon), हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue), किया सॉनेट (Kia Sonet), रेनॉल्ट काइगर (Renault Kiger), मारुति सुजुकी ब्रेजा (Maruti Suzuki Brezza) और निसान मैग्नाइट (Nissan Magnite) शामिल हैं.
(Article : Rajkamal Narayanan)