Mahindra Thar 2WD Brochure Revealed: महिंद्रा (Mahindra) जल्द ही Thar SUV के कुछ नए अफोर्डेबल वैरिएंट पेश करेगी. इनमें नए पावरट्रेन और कलर ऑप्शन समेत कई बदलाव देखने को मिलेंगे. अपकमिंग वैरिएंट के आधिकारिक लॉन्च से पहले, कंपनी ने नई Mahindra Thar 2WD वैरिएंट के ब्रोशर (brochure) का खुलासा किया है. नए वैरिएंट की कीमतों का एलान 9 जनवरी, 2023 को होने की संभावना है.
Mahindra Thar 2WD: नए वैरिएंट में क्या है खास
अपकमिंग 2WD वैरिएंट में सिर्फ 4X4 बैज छोड़ दें तो बाकी फीचर्स महिंद्रा थार (Mahindra Thar) के 4X4 वैरिएंट के समान देखने को मिलेगा. कंपनी अपनी लेटेस्ट Thar SUV को दो नए कलर- Blazing Bronze और Everest White में उपलब्ध कराएगी. इसके अलावा थार की 2WD वर्जन सिर्फ हार्ड-टॉप रूफ के साथ उपलब्ध होगी. इसमें XUV300 वाला नया 1.5-लीटर डीजल इंजन भी मिलेगा.
Mahindra Thar 2WD vs 4WD: मिलेगा ये फीचर्स
महिंद्रा थार के 2WD वैरिएंट में एक नया 1.5 लीटर डीजल इंजन मिलेगा. जो 117bhp का पावर जनरेट करने में सक्षम है. इस इंजन के साथ एक 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स जुड़ा होगा. कंपनी के 4X4 वैरिएंट में 2.2 लीटर ऑयल बर्नर मिलता है. इसके साथ एक 6 स्पीड MT & AT जुड़ा होता है. महिंद्रा थार के 2WD वैरिएंट और 4X4 वैरिएंट, दोनों में 2.0, लीटर टर्बो पेट्रोल मोटर दिया गया है. इस मोटर के साथ 6 स्पीड मैनुअल गियरबाक्स और 6 स्पीड टॉर्क कनवर्टर AT दिया गया है.
Mahindra Thar 2WD: कितनी होगी कीमत और किससे है मुकाबला
महिंद्रा थार के 4X4 वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत फिलहाल 13.59 लाख रुपये से 16.29 लाख रुपये के बीच है. उम्मीद है कि अपकमिंग 2023 महिंद्रा थार 2WD की एक्स-शोरूम कीमत 4X4 वैरिएंट से कम और करीब 10 लाख रुपये से शुरू होगी. महिंद्रा थार के 2WD वैरिएंट का फोर्स गोरखा (Force Gurkha), अपकमिंग मारुति सुजुकी जिम्नी 5-डोर (Maruti Suzuki Jimny 5-door) समेत तमाम गाड़ियों से मुकाबला देखने को मिल सकता है.
(Article : Shakti Nath Jha)