
महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) ने मंगलवार को कहा कि उसकी घाटे में चल रही कोरियाई सहायक इकाई सांगयांग मोटर कंपनी 60 अरब वॉन (करीब 408 करोड़ रुपये) का कर्ज नहीं चुका सकी है. एमएंडएम ने शेयर बाजार को बताया कि सांगयांग मोटर कंपनी (एसवाईएमसी) पर कुल 100 अरब कोरियाई वॉन (लगभग 680 करोड़) का कर्ज बकाया है. एसवाईएमसी पर 60 अरब वॉन जेपी मॉर्गन चेस बैंक का बकाया है, जबकि 10 अरब वॉन बीएनपी परिबास को 30 अरब वॉन बैंक ऑफ अमेरिका को देने हैं.
इस कुल बकाया में से SYMC 60 अरब कोरियाई वॉन का कर्ज नहीं चुका सकी है. इस साल अप्रैल में महिन्द्रा एंड महिन्द्रा ने कहा था कि इसके बोर्ड ने SYMC में फ्रेश इक्विटी डालने के प्रस्ताव को रद्द कर दिया है. SYMC का मैनेजमेंट और लेबर यूनियन ने महिन्द्रा एंड महिन्द्रा से अगले तीन सालों के लिए 500 अरब कोरियाई वॉन (लगभग 40.6 करोड़ डॉलर) की फंडिंग की मांग की थी.
Bajaj, KTM और Husqvarna की ये बाइक्स हुईं महंगी, चेक करें नए प्राइस
2010 में खरीदा था महिन्द्रा ने
महिन्द्रा ने लॉस में चल रही SYMC को 2010 में खरीदा था. लेकिन वह कई कोशिशों के बावजूद इसे लॉस मेकिंग से प्रॉफिट मेकिंग नहीं बना पाई. महिन्द्रा एंड महिन्द्रा की SYMC में लगभग 75 फीसदी हिस्सेदारी है. सांगयोंग 2017 से घाटे में चल रही है, जब इसने 66 अरब वॉन का घाटा दर्ज किया था. कंपनी को 2016 में 58 अरब वॉन का मुनाफा हुआ था. 2018 में सांगयोंग का घाटा 62 अरब वॉन और 2019 में बढ़कर 341 अरब वॉन हो गया.
Get Business News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on share market, investment scheme and much more on Financial Express Hindi. Like us on Facebook, Follow us on Twitter for latest financial news and share market updates.