Royal Enfield Hunter 350: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) अपने शानदार कार कलेक्शन के लिए जाने जाते हैं. इस साल की शुरुआत में उन्हें उनकी भूल भुलैया 2 (Bhool Bhulaiyaa 2) फिल्म की भारी सफलता के बाद गिफ्ट के रूप में 3.73 करोड़ रुपये की कार मिली थी. उन्हें भारत की पहली McLaren कार टी-सीरीज़ के चेयरपर्सन भूषण कुमार ने दी थी. अब कार्तिक आर्यन ने खुद के लिए एक नई रॉयल एनफील्ड Hunter 350 बाइक खरीदी है.
Hunter 350 में क्या है खास?
नई रॉयल एनफील्ड Hunter 350 को इस साल अगस्त में भारत में लॉन्च किया गया था. इसे ग्राहकों ने अब तक काफी पसंद किया है. अब कार्तिन आर्यन ने भी रॉयल एनफील्ड हंटर बाइक खरीद ली है. बॉलीवुड अभिनेता को हाल ही में मुंबई की सड़कों पर इस रेट्रो 350cc रोडस्टर बाइक की सवारी करते हुए देखा गया था.
नई रॉयल एनफील्ड हंटर 350 बाइक में 349cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-ऑयल कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन है जो क्लासिक 350 और Meteor 350 में भी है. यह मोटर 20.2 बीएचपी और 27 एनएम का पीक टॉर्क देता है. इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है और इसकी कीमत 1.50 लाख रुपये से 1.69 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.
IPO: कॉनकॉर्ड बायोटेक और वैभव जेम्स के आएंगे आईपीओ, SEBI ने दी मंजूरी, क्या है कंपनियों का प्लान
कार्तिक आर्यन के पास हैं ये गाड़ियां
कार्तिक आर्यन के कार एंड बाइक कलेक्शन (Kartik Aaryan latest car and bike collection) के बारे में जिसमें लैम्बोर्गिनी उरुस ( Lamborghini Urus) से लेकर रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) तक की क्रूजर बाइक तक शामिल हैं. रॉयल एनफील्ड हंटर 350 के अलावा, कार्तिक आर्यन के गैराज में मैकलेरन जीटी, बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज, एक मिनी कूपर एस कन्वर्टिबल, एक Porsche 718 बॉक्सस्टर और उनका पसंदीदा – लेम्बोर्गिनी Urus कैप्सूल एडिशन शामिल है.
(Article: Shakti Nath Jha)