
दिवाली पर हुंडई की कार खरीदने की सोच रहे हैं तो सस्ते में घर लाया जा सकता है. नवंबर माह में हुंडई की कारों पर 1 लाख रुपये तक के फायदे मिल रहे हैं. कंपनी की जिन कारों पर इस पेशकश का फायदा लिया जा सकता है, उनमें Aura, Grand i10, Grandi10 Nios, Elite i20, Elantra और Santro शामिल हैं. हुंडई का ऑफर 30 नवंबर 2020 तक मान्य है.
हुंडई मोटर इंडिया की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, नवंबर ऑफर के तहत सबसे ज्यादा फायदा हुंडई एलांट्रा पर मिल रहा है. इस कार की खरीद पर 1 लाख रुपये तक के फायदे लागू हैं. इसके बाद एलीट i20 है, जिसके साथ 75000 रुपये तक के फायदों की पेशकश की जा रही है. इसी तरह ग्रैंड i10 पर 60,000 रुपये तक, Aura की खरीद पर 30,000 रुपये तक, सैंट्रो पर 45,000 रुपये तक और ग्रैंड i10 नियोस पर 25,000 रुपये तक के फायदे दिए जा रहे हैं.
इन्हें मिल रहे स्पेशल ऑफर
इसके अलावा हुंडई मेडिकल प्रोफेशनल्स के लिए स्पेशल ऑफर्स की पेशकश कर रही है. हुंडई की Xcent, Verna, Venue, Creta, Tucson और Kona Electric पर फायदों की पेशकश नहीं की जा रही है.
नवरात्रि में बिक्री 28% बढ़ी
नवरात्रि में हुंडई मोटर इंडिया की खुदरा बिक्री 28 फीसदी बढ़कर 26,068 यूनिट पर पहुंच गई. वहीं पूरे अक्टूबर माह में कंपनी ने अब तक की सबसे ज्यादा मंथली डॉमेस्टिक सेल्स दर्ज की है, जो कि 56605 यूनिट है. इससे पहले कंपनी की सबसे ज्यादा मंथली डॉमेस्टिक सेल्स अक्टूबर 2018 में हुई थी, जब बिक्री का आंकड़ा 52001 यूनिट रहा था. अक्टूबर में हुंडई की बिक्री 8.2 फीसदी बढ़कर 68835 यूनिट की रही.
Get Business News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on share market, investment scheme and much more on Financial Express Hindi. Like us on Facebook, Follow us on Twitter for latest financial news and share market updates.