scorecardresearch

Hyundai Motor: जनवरी से बढ़ जाएंगी कार और SUV की कीमतें, हुंडई मोटर ने बताई ये वजह

Hyundai Motor ने बताया कि व्हीकल निर्माण में लगने वाले सामान महंगे होने के कारण जनवरी 2023 से SUV और कारों की कीमतों को रिवाइज किया गया है.

updated Hyundai Venue
updated Hyundai Venue

Hyundai Motor Price Hike from January 2023: नए साल में हुंडई की SUV और कारें महंगी हो जाएंगी. हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) ने शुक्रवार यानी आज यह जानकारी दी है. कंपनी ने जनवरी 2023 से अपनी सभी कारों और SUVs की कीमतों में वृद्धि करने का फैसला किया है. अपने सभी रेंज की गाड़ियों की कीमतो में बढ़ोतरी का कारण भी कंपनी ने बताया है. हुंडई मोटर ने कहा कि इनपुट कॉस्ट यानी व्हीकल निर्माण में लगने वाले सामान महंगे होने की वजह से SUV और कारों की कीमतों को रिवाइज करने का फैसला किया गया है.

हुंडई मोटर ने कीमत बढ़ोतरी की बताई वजह

दक्षिण कोरिया की कार बनाने वाली कंपनी हुंडई की इंडियन सब्सिडियरी ने अपने आधिकारिक बयान में कहा है कि कंपनी ने बढ़ती लागत को स्वीकार करना जारी रखा है. वाहनों के निर्माण में इस्तेमाल होने वाले सामानों की कीमतों में लगातार हो रही वृद्धि का एक हिस्सा ग्राहकों से हुंडई मोटर लेगी. इसलिए कंपनी ने जनवरी 2023 से अपने सभी मॉडल की गाड़ियों की कीमतो में बढ़ोतरी का फैसला किया है. कंपनी ने आगे कहा कि ग्राहकों पर वाहनों की बढ़ रही कीमतों के असर को कम करने के लिए हुंडई मोटर लगातार प्रयास जारी रखेगी. सभी रेंज के गाड़ियों की नई कीमतें जनवरी, 2023 से लागू हो जाएगी.

Windfall Tax: सरकार ने क्रूड पर विंडफॉल टैक्स घटाकर 1700 रु प्रति टन किया, ATF पर भी मिली राहत

Hyundai Ioniq 5 EV की बुकिंग इस तारीख से होगी शुरू

हुंडई मोटर इंडिया देश में जल्द ही इलेक्ट्रिक रेंज में अपनी दूसरी व्हीकल Hyundai Ioniq 5 EV लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, इससे पहले कंपनी ने Hyundai Kona इलेक्ट्रिक लॉन्च की थी. Hyundai Ioniq 5 EV की बुकिंग 20 दिसंबर 2022 से शुरू होगी. नए कैलेंडर ईयर में आयोजित होने वाली ऑटो एक्सपो (Auto Expo 2023) में कंपनी के अपकंमिंग इलेक्ट्रिक व्हीकल को लॉन्च किए जाने की उम्मीद है. ग्लोबल मार्केट में पेश की गई Hyundai Ioniq 5 EV में दो तरह की बैटरी मिलने का विकल्प है – 58 kWh और 72.8 kWh. दोनों ही AWD और RWD मॉडल में उपलब्ध है. हालांकि अभी इसकी पुष्टि नही हो सकी है कि कंपनी भारत में Ioniq 5 के किस वर्जन को लॉन्च करेगी. उम्मीद की जा रही है कि यहां के मार्केट में Kia EV6, Volvo XC40 रिचार्ज जैसे तमाम मॉडल के व्हीकल्स को हुंडई Ioniq 5 इलेक्ट्रिक व्हीकल कड़ी टक्कर देगी.

(Article : Shakti Nath Jha)

Get Business News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on share market, investment scheme and much more on Financial Express Hindi. Like us on Facebook, Follow us on Twitter for latest financial news and share market updates.

First published on: 16-12-2022 at 11:37 IST

TRENDING NOW

Business News