Hyundai India दे रही है इन गाड़ियों पर भारी छूट, 33 हजार तक की हो सकती है बचत | The Financial Express

Hyundai India दे रही है इन गाड़ियों पर भारी छूट, 33 हजार तक हो सकती है बचत

Hyundai India: हुंडई इंडिया (Hyundai India) फरवरी 2023 में चुनिंदा कारों और मॉडलों पर कैश ऑफर, एक्सचेंज लाभ और यहां तक ​​कि कॉर्पोरेट छूट के रूप में छूट दे रही है.

Hyundai India दे रही है इन गाड़ियों पर भारी छूट, 33 हजार तक हो सकती है बचत
Hyundai India: हुंडई Aura CNG पर 20,000 रुपये की नकद छूट के अलावा 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट मिल रही है, जिससे नेट डिस्काउंट 33,000 रुपये हो गया है.

Hyundai India is giving huge discounts: फरवरी शुरू होते ही कार निर्माता कंपनियां बिक्री बढ़ाने या पुरानी इन्वेंट्री को खत्म करने के लिए चुनिंदा कारों और मॉडलों पर छूट की पेशकश कर रही हैं. हुंडई (Hyundai India) भी इस महीने अपने चुनिंदा कारों पर भारी छूट की पेशकश कर रही है, जिसमें Hyundai Aura CNG, Hyundai Aura सब-4, Hyundai i20 हैचबैक और Hyundai Grand i10 Nios जैसी गाड़ियों का नाम शामिल है.

आइए हुंडई द्वारा फरवरी 2023 के लिए दिए जाने वाले सभी छूटों के बारे में जानते हैं. 

  • हुंडई द्वारा दिए जा रहे सभी डिस्काउंटस पर नजर डालें तो पता चलता है कि हुंडई Aura CNG पर सबसे ज्यादा छूट दे रही है. Hyundai Aura CNG पर 20,000 रुपये की नकद छूट के अलावा 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट की पेशकश कर रही है, जिससे नेट डिस्काउंट 33,000 रुपये हो गया है.

Upcoming Bikes in February 2023: फरवरी में 4 टू-व्हीलर होंगे लॉन्च, लिस्ट में इन कंपनियों के ई-स्कूटर और बाइक शामिल

  • Hyundai Aura सब-4 मीटर सेडान के अन्य सभी वेरिएंट्स पर 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिलेगा, जो कुल मिलाकर 23,000 रुपये है.
  • अगला ऑफर Hyundai i20 हैचबैक पर है. कार निर्माता Sportz और Magna वेरिएंट पर 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दे रहा है. Hyundai Grand i10 Nios पर 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी मिल रहा है.

मारुति सुजुकी ने Baleno, XL6 और Ertiga में लगाया प्रीमियम फ्लेवर का तड़का, टेक-सेवी नजर आएंगी गाडियां, कीमत 6.56 लाख से शुरू

  • अन्य Hyundai मॉडल जैसे Creta, Venue, Verna, i20 N-Line, Tucson, और Alcazar पर फरवरी में किसी प्रकार की छूट नहीं मिलेगी. हालांकि, स्थानीय डीलर कुछ आकर्षक पेशकश कर सकते हैं.

Get Business News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on share market, investment scheme and much more on Financial Express Hindi. Like us on Facebook, Follow us on Twitter for latest financial news and share market updates.

First published on: 08-02-2023 at 19:31 IST

TRENDING NOW

Business News