scorecardresearch

Honda Shine 100 और Hero HF Deluxe में से कौन सी बाइक खरीदें? चेक करें कीमत, इंजन समेत बाकी फीचर्स

Honda Shine 100 vs Hero HF Deluxe: होंडा ने अपनी नई और सस्ती बाइक Shine 100 हाल ही में देश में लॉन्च की. कंपनी की ये बाइक Hero HF Deluxe को टक्कर देती है. यहां दोनों एंट्री-लेवल 100cc बाइक की खूबियों के बारे में बताया गया है. आप इसे जानकर अपने लिए बेहतर बाइक चुन सकते हैं.

Honda-Shine-100-vs-Hero-HF-Deluxe
Honda Shine 100 की एक्स-शोरूम कीमत 64,900 रुपये है. और Hero HF Deluxe को 59,990 रुपये में (एक्स-शोरूम) खरीदा जा सकता है.

Honda Shine 100 vs Hero HF Deluxe: Price, Specifications Comparison: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने हाल ही में भारतीय बाजार में नई Honda Shine 100 पेश की. 64,900 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ बाजार में आई Honda Shine 100 कंपनी की सबसे सस्ती बाइक्स में से एक है. होंडा की ये नई बाइक हीरो मोटोकॉर्प की HF Deluxe समेत बाजार में उपलब्ध कई दूसरे ब्रांड की एंट्री लेवल बाइक्स के रेंज में है. Hero HF Deluxe के मुकाबले नई Honda Shine 100 कितनी बेहतर है यहां फीचर्स समेत तमाम डिटेल देख सकते हैं

Honda Shine 100 vs Hero HF Deluxe: डिजाइन और कलर

दोनों बाइक की कीमत बजट रेंज में है. दोनों से कम खर्च में सफर किया जा सकता है. Shine 100 की डिजाइन Shine 125 से काफी मिलती जुलती है. वहीं HF Deluxe की डिजाइन एंगुलर है. डिलक्स की लुक काफी पतली है. Honda Shine 100 बाइक 5 कलर में उपलब्ध है. जबकि Hero HF Deluxe बाइक 8 कलर में उपलब्ध है.

दो दिन बाद लगेगा Twitter यूजर्स को झटका! 20 मार्च तक बंद हो जाएगा ये शानदार सिक्योरिटी फीचर

Honda Shine 100 vs Hero HF Deluxe: इंजन और गियरबॉक्स

Hero
Honda Shine 100 vs Hero HF Deluxe: इंजन और गियरबॉक्स

होंडा साइन 100 में सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड 99.7cc इंजन दिया गया है. यह इंजन 7.6 bhp का पावर और 8.05 Nm का टार्क जनरेट करने में सक्षम है. वहीं दूसरी ओर हीरो की HF Deluxe बाइक में सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड 97.2cc का इंजन मिलता है. यह इंजन 7.9 bhp का पावर और 8.05 Nm का पीक टॉर्क जरनेट करने में सक्षम है. इन दोनों बाइक का इंजन 4-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा हैं. बात करें माइलेज की तो इस्तेमाल के आधार पर सामान्य कंडिशन में प्रति लीटर फ्यूल 60 किमी से 70 किलोमीटर रेंज देने में सक्षम हो सकती है.

Honda Shine 100 vs Hero HF Deluxe: हार्डवेयर और फीचर

Honda Shine 100 और Hero HF Deluxe में दोनों में टेलिस्कोपिक फ्रंट फॉर्क और पीछे की तरफ शॉक को एब्जार्ब करने के लिए दो रियर स्प्रिंग दिए गए हैं. राह चलते जरूरत पड़ने पर बाइक रोकने के लिए कंबाइन्ड ब्रेकिंग सिस्टम (स्टैंडर्ड) दिया गया है. इन बाइक्स के दोनों एंड पर ब्रेक ड्रम लगा है. बात करें फीचर्स की तो इन बाइक्स में फ्यूल गॉग के साथ एक सामान्य एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है. साथ ही बैठने के लिए एक लंबा सा सिंगल पीस सीट भी दिया गया है.

Honda Shine 100 vs Hero HF Deluxe: कीमत और मुकाबला

price
Honda Shine 100 vs Hero HF Deluxe: कीमत

Honda Shine 100 को सिंगल वेरिएंट में पेश किया गया है. दिल्ली में इस एंट्री लेवल बाइक की कीमत 64,900 रुपये (एक्स-शोरूम) है. वहीं बात करें Hero HF Deluxe बाइक की तो इसे कंपनी ने तमाम वैरिएंट में पेश किए हैं जिनकी दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 59,990 रुपये से लेकर 67,138 रुपये के बीच है. इन दोनों बाइक का मुकाबला बाजार में उपलब्ध Hero Splendor Plus, Bajaj Platina जैसे तमाम गाड़ियों से है.

(Article : Shakti Nath Jha)

Get Business News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on share market, investment scheme and much more on Financial Express Hindi. Like us on Facebook, Follow us on Twitter for latest financial news and share market updates.

First published on: 18-03-2023 at 20:14 IST

TRENDING NOW

Business News