Honda Activa H-Smart Scooter Launched in India: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (Honda Motorcycle & Scooter India-HMSI) भारत में सोमवार 23 जनवरी को अपना नया टू-व्हीलर Honda Activa H-Smart लॉन्च किया है. कंपनी का यह स्कूटर तीन वैरिएंट- स्टैंडर्ड, डीलक्स और स्मार्ट में उपलब्ध है. नए स्कूटर की कीमत (एक्स-शोरूम) 74,536 रुपये से शुरू होकर 80,537 रुपये के बीच है. कंपनी ने बताया कि Honda Activa H-Smart स्कूटर में कई नए टेक्नोलॉजिकल एप्लिकेशन जोड़े गए हैं.
Honda Activa H-Smart: ये है कीमत
होंडा ने भारतीय बाजार में अपना नया स्कूटर उतार दिया है. यह स्कूटर तीन वैरिएंट में उपलब्ध है. होंडा एक्टिवा एच-स्मार्ट के स्टैंडर्ड वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 74,536 रुपये और डीलक्स वैरिएंट की कीमत 77,036 रुपये है. तीसरे वैरिएंट स्मार्ट को 80,537 रुपये (एक्स-शोरूम कीमत) में खरीदा जा सकता है.
कंपनी का बयान
HMSI के मैनेजिंग डायरेक्टर ने कहा कि ग्राहकों की मांग को पूरा करने के लिए कंपनी ने नया एक्टिवा H-स्मार्ट पेश किया है. उन्होंने बताया कि नए एक्टिवा को OBD2 डिवाइस के साथ पेश किया गया है. आगे मैनेजिंग डायरेक्टर ने कहा कि अधिक कीमत वाले स्कूटर में मिलने वाले कई जरूरी फीचर्स इस नए एक्टिवा में ग्राहकों को दिया गया है.
क्या है OBD2 डिवाइस
इमीशन लेवल की जानकारी मिलती रहे इसके लिए अप्रैल 2023 से पहले कंपनी ने अपने नए होंडा एक्विवा H-स्मार्ट स्कूटर को ऑन-बोर्ड सेल्फ-डायग्नोस्टिक (OBD2) डिवाइस के साथ पेश किया है. OBD2 डिवाइस वाहन के वास्तविक इमीशन लेवल की अपडेट देता रहता है. यह खास तरह का मॉनिटरिंग डिवाइस है जो वाहन के कैटेलिटिक कनवर्टर और ऑक्सीजन सेंसर जैसे इमीशन सबंधी कई स्टैंडर्ड पर लगातार नजर बनाए रखता है और लगातार यूजर को इमीशन लेवल की अपडेट देता भी है. वाहन का इमीशन लेवल सामान्य से अधिक होने पर यह डिवाइस अलर्ट देता है. इस डिवाइस के एक्टिवा H-स्मार्ट को पेश किया गया है. एक्टिवा H-स्मार्ट स्कूटर में कई नए फीचर दिए गए हैं. जो ग्राहक को आसानी से ड्राइव करने में सक्षम बनाता है. HMSI देश में गैसोलीन संचालित स्कूटर सेगमेंट का नेतृत्व करता है. बाजार में इसकी हिस्सेदार 56 फीसदी (मार्केट शेयर) है.
Citroen eC3 EV की प्री-बुकिंग शुरू, अगले महीने होगी लॉन्च, सिंगल चार्ज में 320 किमी रेंज का दावा
Honda Activa H-Smart: स्कूटर में ये खूबियां
स्कूटर बनाने वाली कंपनी ने बताया है कि नए प्रोडक्ट में स्मार्ट फीचर दिया गया है. स्मार्ट बटन की मदद से यूजर को लोकेशन का पता संबंधित जानकारी मिलती है. नए स्कूटर में दिए गए स्मार्ट की मदद से यूजर बिना चाबी के उसे लॉक और अनलॉक कर सकता है. जानकारी के मुताबिक अगर यह की दो मीटर के दायरे में है तो इस स्मार्ट-की मदद से ही स्कूटर को स्टार्ट किया जा सकता है. इंजन को स्टार्ट और स्टॉप करने के लिए नए स्कूटर में स्विच दिया गया है.
होंडा एक्टिवा एच-स्मार्ट में बड़ी साइज का व्हील बेस दिया गया है. इसमें थोड़ी बड़ी साइज का फूटबोर्ड एरिया, एक न्यू पासिंग स्विच और DC LED हेडलैंप लगा है. इस स्कूटर में एलॉय व्हील को नया डिजाइन दिया गया है. इसमें 12 इंच फ्रंट एलॉय व्हील, टेलीस्कोपिक फ्रंट संस्पेंसन और एडजस्टेबल रियर सस्पेंसन दिया गया है जिसके चलते यह स्कूटर यूजर को ड्राइविंग का नया अनुभव देगा.
कंपनी का दावा है कि नए स्कूटर में कई नई टेक्नोलॉजी जोड़ा गया है. इसमें 110 cc PGM-FI इंजन लगा है. इसमें OBD2 डिवाइस भी दिया गया है. बेहतर परफार्मेंस के लिए इंजन के साथ स्मार्ट पावर टेक्नोलॉजी (eSP) का इस्तेमाल किया गया है जिसकी बदौलत यह इंजन लिनीर पावर जनरेट करने में सक्षम है. एक्टिवा H-स्मार्ट में फ्यूल इंजेक्शन के प्रोग्राम में अपडेट, स्मार्ट टंबल टेक्नोलॉजी में विस्तार, ACG स्टार्टर और फ्रिक्शन रिडक्शन को नई टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया है. इन्हीं सब अपडेट के कारण कंपनी का दावा है कि नई एक्टिवा H-स्मार्ट बेहतर परफार्मेंस देने में सक्षम होगी.
(इनपुट : पीटीआई)