Honda 2W October 2022 Sales: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) के लिए अक्टूबर का महीना सेल के लिहाज से अच्छा रहा है. कंपनी ने अक्टूबर के महीने में 4,49,391 टू व्हीलर की बिक्री की, जो पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले 3.9 फीसदी ज्यादा है. कंपनी ने अक्टूबर में घरेलू बाजार में करीब 4,25,969 टू-व्हीलर की बिक्री की, जबकि 23,422 टू व्हीलर का एक्सपोर्ट किया है.
सितंबर के मुकाबले 13.3 फीसदी कम हुई सेल
अक्टूबर 2021 में कंपनी ने 4,32,207 की सेल की थी, जिसमें घरेलू बाजार में कुल 3,94,623 टू व्हीलर की सेल की गई थी, जबकि 37,584 टू व्हीलर का एक्सपोर्ट किया गया था. वहीं महीने के हिसाब से देखें तो सितंबर के मुकाबले अक्टूबर में कंपनी की सेल में 13.3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. कंपनी ने सितंबर 2022 में कुल 5,18,559 टू व्हीलर्स की बिक्री की थी.
कंपनी के परफॉर्मेंस को लेकर होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के मैनिजिंग डायरेक्टर और सीईओ एटसुशी ओगाता ने कहा, “दो साल के मुश्किल समय के बाद इस साल फेस्टिव सीजन ने पॉजिविटी और ग्रोथ देखने को मिली है, जिसे लेकर हम बहुत खुश हैं.”
लोकल किराना स्टोर आज भी है 86% लोगों की पहली पसंद, CSI के ताजा सर्वे में हुआ खुलासा
भारत में विस्तार कर रही है होंडा कंपनी
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया पिछले कुछ समय से भारत में अपने विस्तार पर काम कर रही है. पिछले महीने ही कंपनी ने छत्तीसगढ के रायगढ़, तेलंगाना के कामारेड्डी, बिहार के कटिहार व सुपौल और आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में नए रेड विंग आउटलेट का उद्धाटन किया था. इसके साथ ही कंपनी ने नई दिल्ली, गुजरात के राजकोट और तेलंगाना के हैदराबाद के आउटलेट को बिगविंग नेटवर्क के साथ जोड़ा है.
(Written by Shakti Nath Jha)