Hero Xpulse 200 4V: हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने पिछले साल अक्टूबर में भारत में नई Hero Xpulse 200 4V बाइक को लॉन्च किया था. Xpulse 200 4V में स्टैंडर्ड Xpulse 200 की तुलना में कुछ कॉस्मेटिक और मैकेनिकल बदलाव किए गए हैं. कंपनी ने घोषणा की है कि इस बाइक का फर्स्ट बैच पूरी तरह से बिक चुका है. हालांकि यह नहीं बताया गया है कि कुल कितनी बाइक्स बिकी हैं. अगर आप अपने लिए इसे बुक करना चाहते हैं, तो चिंता करने की बात नहीं है. Hero Xpulse 200 4V के दूसरे बैच की बुकिंग अब भारत में शुरू हो गई है.
2000 रुपये बढ़े दाम
इच्छुक ग्राहक 10,000 रुपये की टोकन राशि का भुगतान करके हीरो मोटोकॉर्प की वेबसाइट (eSHOP) पर इसकी ऑनलाइन प्री-बुकिंग कर सकते हैं. कंपनी ने बाइक की कीमत में 2,000 रुपये की बढ़ोतरी की है. नई Hero Xpulse 200 4V की कीमत अब 1.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है. इस कीमत के हिसाब से Xpulse 200 4V, स्टैंडर्ड Hero Xpulse 200 की तुलना में लगभग 7,000 रुपये महंगा है. स्टैंडर्ड Hero Xpulse 200 की कीमत वर्तमान में 1.23 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) है.
इंजन समेत अन्य खूबियां
इसके स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो नए Hero Xpulse 200 4V में अपग्रेडेड इंजन मिलता है. इसमें 199.6cc, सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड, 4-स्ट्रोक, 4-वाल्व इंजन दिया गया है. यह मोटर 8,500 RPM पर 18.8 hp का पावर और 6500 RPM पर 17.35 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है.
हीरो मोटोकॉर्प के अनुसार, नए Xpulse 200 4V का 4-वाल्व ऑयल-कूल्ड इंजन कम कंपन के साथ-साथ मिड और टॉप-एंड रेंज में बेहतर पावर जनरेट करता है. इसके अलावा, बेहतर हीट मैनेजमेंट के लिए मोटरसाइकिल के ऑयल-कूलिंग सिस्टम को 7-फिन ऑयल कूलर के साथ अपडेट किया गया है और इसमें एक अपडेटेड एलईडी हेडलाइट भी मिलती है. नई Hero Xpulse 200 4V को तीन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है- Trail Blue, Blitz Blue, और Red Raid.
(Article: Shakti Nath Jha)