Vida V1 Plus And Vida V1 Pro Electric Scooter: हीरो मोटोकॉर्प ने भारत में अपने ईवी ब्रैंड विडा का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर Vida V1 लॉन्च कर दिया है. फिलहाल इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के दो वैरिएंट पेश किए गए हैं – Vida V1 Plus और Vida V1 Pro. कंपनी के मुताबिक उसके नए इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में 165 किलोमीटर तक चलेंगे, जबकि इनकी अधिकतम स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटे होगी. ये इलेक्ट्रिक स्कूटर शानदार लुक के साथ ही लेटेस्ट फीचर्स से लैस हैं. इनकी एक्स शोरूम कीमत 1.45 लाख रुपये से शुरू हो रही है. कस्टमर 2499 रुपये का टोकन अमाउंट देकर 10 अक्टूबर से इनकी बुकिंग कर पाएंगे.
दीपावली और छठ के दौरान रेलवे चलाएगी 358 स्पेशल ट्रेनें, घर जाने का प्लान है तो चेक कर लें रूट
कंपनी ने बताया कि बुकिंग के बाद इनकी डिलीवरी भी जल्द ही शुरू कर दी जाएगी. शुरूआत में इन्हें राजधानी दिल्ली, जयपुर और बेंगलुरु जैसे प्रमुख शहरों में बेचा जाएगा. इसके बाद देश के अन्य शहरों में भी इसकी बिक्री शुरू कर दी जाएगी. कंपनी ने Vida V1 Plus की एक्स शोरूम कीमत 1,45,000 रुपये, जबकि Vida V1 Pro की कीमत 1,59,000 रुपये से शुरू की है. कस्टमर्स को इनकी खरीद पर सरकार की ओर से दी जाने वाली FAME-II सब्सिडी का भी फायदा मिलेगा. FAME-II स्कीम के तहत EV की खरीद पर सरकार की ओर से बड़ा डिस्काउंट दिया जाता है.
सरकार ने ‘क्रेडिट गारंटी स्कीम फॉर स्टार्टअप’ को दी मंजूरी, अब बिना झंझट के 10 करोड़ रुपये तक का लोन
कई लेटेस्ट फीचर्स से लैस इन स्कूटर में 7 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम लगाया गया है, जो इसके लुक को और दमदार बना देता है. इसके साथ ही इनमें क्रूज कंट्रोल, एसओएस अलर्ट, टू-वे थ्रोटल और कीलेस कंट्रोल्स जैसी कई खूबियां मौजूद हैं. इनमें टेलीस्कोपिक फोर्क और एक मोनोशॉक सस्पेंशन सिस्टम लगाया गया है. इनमें फ्रंट डिस्क ब्रेक और रियर ड्रम ब्रेक लगा है. साथ ही स्प्लिट सीट कॉन्फिगरेशन, रिट्रैक्टेबल पिलियन सीट और 26-लीटर की स्टोरेज कैपेसिटी भी दी गई है. चार्जिंग सपोर्ट की बात करें तो ये फास्ट चार्जिंग टेक्नॉलजी का इस्तेमाल किया गया है और इनके रनिंग कॉस्ट भी कम हैं. इस समय देश में इलेक्ट्रिक स्कूटर सेक्टर में ओला, ऐथर, बजाज, टीवीएस जैसे कंपनियां पहले से ही मौजूद हैं.