Electric Car Launches in 2023: नए साल में लॉन्च होंगी ये नई इलेक्ट्रिक कारें, महिंद्रा और हुंडई से लेकर ऑडी तक कर रही हैं तैयारी | The Financial Express

Electric Car Launches in 2023: नए साल में लॉन्च होंगी ये नई इलेक्ट्रिक कारें, महिंद्रा और हुंडई से लेकर ऑडी तक कर रही हैं तैयारी

Electric Car Launches in 2023: नए साल में महिंद्रा, हुंडई, ऑडी, सिट्रोएन, एमजी और स्कोडा की इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च होगी. यहां उनके फीचर, अनुमानित कीमत समेत बाकी डिटेल के बारे जानकारी दी गई है.

Upcoming-electric-cars
Upcoming Electric Cars in 2023: देश के सबसे बड़े मोटर शो 'ऑटो एक्सपो' का आयोजन जनवरी 2023 में होना है. इस शो में कई इलेक्ट्रिक व्हीकल की पहली झलक देखने को मिलेगी.

Electric Car Launches in 2023: ऑटो एक्सपो इवेंट की वजह से नए साल की धमाकेदार शुरुआत जा रही है. देश के सबसे बड़े मोटर शो ‘ऑटो एक्सपो’ का आयोजन जनवरी 2023 में होना है. इस शो में कई इलेक्ट्रिक व्हीकल की पहली झलक देखने को मिलेगी. कार और टू-व्हीलर तक के इलेक्ट्रिक वर्जन की मांग में तेजी आने के कारण ईवी बनाने वाली कंपनियां इनमें ज्यादा दिलचस्पी लेने लगी हैं. आकड़े बता रहे हैं कि वर्तमान में इलेक्ट्रिक कार और इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर दोनों के मांग में तेजी आई है. ऐसे में आने वाले दिनों में देश में कौन-कौन सी नई इलेक्ट्रिक कारें पेश की जाने वाली हैं, उनके बारे में यहां जानकारी दी गई है.

सिट्रोएन ईसी3 (Citroen eC3)

जनवरी 2023 में सिट्रोएन की eC3 मॉडल नजर आ सकती है. इस ईवी की कीमत 10 लाख रुपये से 12 लाख रुपये के बीच होने की उम्मीद है. सिट्रोएन की इलेक्ट्रिक वर्जन eC3 देखने में सिट्रोएन C3 कार से काफी मिलती जुलती होगी. इलेक्ट्रिक वर्जन eC3 कार में फ्रंट फेंडर पर चार्जिंग पोर्ट दिया गया होगा. इसमें गियर लीवर की जगह ड्राइव कंट्रोलर लगा होगा. सिट्रोएन की अपकमिंग कार में C3 के के मुकाबले ज्यादा फीचर्स मिलने की उम्मीद है. जिनमें क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर वाइपर और वॉशर जैसे कई नए फीचर शामिल हैं. सिट्रोएन की लेटेस्ट इलेक्ट्रिक कार में 3.3kW ऑनबोर्ड एसी चार्जर भी मिल सकती है. लेटेस्ट कार में CCS2 फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट देखने को मिल सकता है.

NDTV में अडाणी ग्रुप की हिस्सेदारी बढ़कर 56.45% हुई, प्रणय और राधिका रॉय के 27.26% शेयर भी खरीदे

ऑडी (Audi Q8 e-tron)

नए साल में Audi Q8 e-tron कार शुरूआती महीनों की बजाय कुछ दिनों बाद आएगी. इस कार की कीमत 1.05 करोड़ रुपये से 1.25 करोड़ रुपये के बीच होने की उम्मीद है. दावे के मुताबिक Audi Q8 e-tron कार सिंगल चार्ज पर 505-600 किलोमीटर रेंज देगी. इस कार में दो तरह की बैटरी 89kW और 104kWh चुनने का विकल्प मिल सकता है. डिजाइन के मामले में ऑडी की इलेक्ट्रिक वर्जन अपने मौजूदा मॉडल से काफी मिलती जुलती होगी. हालांकि नई Audi Q8 e-tron कार के बंपर, ग्रिल और हेड और टेल लाइट में थोड़ी बहुत बदलाव देखने को मिलेगी.

Gold Safe Heaven: सोना 2023 में छू सकता है 62,000 रु का लेवल, 80 हजार पर पहुंचेगी चांदी

हुंडई आयोनिक (Hyundai Ioniq 5)

जनवरी 2023 में Hyundai Ioniq 5 नजर आएगी. इस इलेक्ट्रिक कार कीमत 50 लाख रुपये होने की उम्मीद है. Ioniq 5 भारत में एसेंबल होगी. हुंडई के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में ये खास कार होगी. ग्लोबल मार्केट में Hyundai Ioniq 5 दो बैटरी- 58kWh और 77.4kWh के साथ पेश की गई है. भारत के मार्केट में आने वाली कार में 72.2kWh की बैटरी लगी होगी. जिससे 217hp का पावर और 350Nm का पीट टॉर्क जनरेट होगा. कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज पर Ioniq 5 कार 631 किलोमीटर (ARAI-claimed) की रेंज देगी.

महिंद्रा (Mahindra XUV400)

Mahindra XUV400 जनवरी 2023 में नजर आएगी. इस गाड़ी की कीमत 18 लाख रुपये से 20 लाख रुपये के बीच होने की उम्मीद है. 2020 ऑटो एक्सपो में महिंद्रा द्वारा शोकेस की गई XUV300 और eXUV300 कान्सेप्ट से कंपनी की अपकमिंग Mahindra XUV400 मिलती जुलती होगी. कॉपर कलर वाली एसेंट और ग्रिल में अपडेट की वजह से XUV400 थोड़ी बहुत अलग हो सकती है. महिंद्रा का दावा है कि उसके ये इलेक्ट्रिक SUV 456 किलोमीटर की रेंज गेदी. महिंद्रा की XUV400 SUV अधिकतम 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार देने में सक्षम होगी. कंपनी का दावा है कि उसकी ये SUV 8.3 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है.

MG Air EV

MG Air EV कार मई 2023 में लॉन्च की जा सकती है. इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत 10 लाख रुपये से 12 लाख रूपये के बीच होने की उम्मीद है. कंपनी MG Air EV को करीब 20kWh से 25kWh कैपेसिटी वाली बैटरी पैक के साथ पेश करेगी. दावा है कि ये कार सिंगल चार्ज पर 200 से 300 किलोमीटर की रेंज देगी. इसमें फ्रंट-एक्सल मोटर का इस्तेमाल किया गया होगा.

Skoda Enyaq iV

Skoda Enyaq iV कार को जून-जुलाई 2023 में पेश किया जा सकता है. इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत लाख रुपये के आसपास होने की उम्मीद है.

(Article : Arushi Rawat)

Get Business News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on share market, investment scheme and much more on Financial Express Hindi. Like us on Facebook, Follow us on Twitter for latest financial news and share market updates.

First published on: 30-12-2022 at 19:51 IST

TRENDING NOW

Business News