
Datsun ने सोमवार को अपनी नई GO, GO+ की बुकिंग शुरू कर दी है. नई GO, GO+ की बुकिंग 11,000 रुपये में कराई जा सकती है.
Nissan मोटर इंडिया के डॉयरेक्टर (सेल्स एंड कमर्शियल) हरदीप सिंह ने कहा कि हमें भरोसा है कि ग्राहकों के लिए नई Datsun GO and GO+ अट्रैक्टिव डिजाइन, पावर और परफॉर्मेंस का पैकेज है.
Go और Go+ के फेसलिफ्ट वर्जन की डिलिवरी Datsun की डीलरशिप से 10 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी. बता दें कि इसी साल कंपनी ने इन दोनों मॉडल्स को इंडोनेशिया में लॉन्च किया था. अब कंपनी इन्हें भारत में त्योहारी सीजन से पहले लेकर आई है.
दोनों कारें Nissan के V प्लेटफॉर्म पर बेस्ड हैं. इन्हें चेन्नई में Renault-Nissan के अलॉयंस प्लांट में बनाया गया है. दोनों मॉडल्स के दमदार और जानदार होने की उम्मीद है.
कार के अंदर अपडेटेड डैशबोर्ड, नई अपहोलस्ट्री, ज्यादा सेफ्टी फीचर्स दिए जा सकते हैं. तो वहीं कंपनी इंजन को 1.2 लीटर, 3 सिलिंडर पेट्रोल ही रख सकती है. इंजन को 5 स्पीड मैन्युल गियरबॉक्स से लैस किया जाएगा.
कार में किसी भी तरह के मैकेनिकल बदलाव की उम्मीद नहीं है. हालांकि कार में एलईडी डेटाइम रनिंग लैम्प्स और अलॉय व्हील्स हो सकते हैं. कंपनी कार के टॉप वेरियंट में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी जोड़ने पर विचार कर रही है. तो वहीं पावर विंडोज, पावर स्टीयरिंग, मोबाइल डॉकिंग सिस्टम आदि फीचर्स भी कार में हो सकते हैं.
Get Business News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on share market, investment scheme and much more on Financial Express Hindi. Like us on Facebook, Follow us on Twitter for latest financial news and share market updates.