Citroen eC3: सिट्रोएन अगले महीने भारत में पेश करेगी नई इलेक्ट्रिक कार, फुल चार्ज पर 300 किलोमीटर तय करेगी दूरी! | The Financial Express

Citroen eC3: सिट्रोएन अगले महीने भारत में पेश करेगी नई इलेक्ट्रिक कार, फुल चार्ज पर 300 किलोमीटर तय करेगी दूरी!

Citroen eC3: अपकमिंग सिट्रोएन eC3 में 29.2kWh की बैटरी लगी है. कंपनी का दावा है कि यह कार सिंगल चार्ज पर 320 किलोमीटर (ARAI) का रेंज देगी.

Citroen-C3
Citroen eC3: सिट्रोएन की नई इलेक्ट्रिक कार दो ट्रिम में उपलब्ध होगी.

Citroen eC3 India Launch in February 2023 : कार बनाने वाली कंपनी सिट्रोएन (Citroen) ने अपने C3 हैचबैक के इलेक्ट्रिक वर्जन का अनावरण कर दिया है. फ्रांस की कंपनी ने इस कार के इलेक्ट्रिक वर्जन को eC3 नाम दिया है. फरवरी 2023 में कंपनी की यह नई कार देश में लॉन्च की जानी है. कंपनी की ओर से अभीतक कीमत की जानकारी नहीं मिली है. उम्मीद है कि अगले महीने लॉन्च होने वाली Citroen eC3 कार की एक्स-शोरूम कीमत 9 लाख रुपये के आसपास होगी.

Citroen eC3 कार की डिजाइन

नई इलेक्ट्रिक कार eC3 की डिजाइन सिट्रोएन की C3 मॉडल से काफी मिलती जुलती है. इंटरनल कम्बस्शन इंजन से लैस C3 मॉडल के जैसे ही सिट्रोएन eC3 को भी डिजाइन किया गया है. इस eC3 कार में सिट्रोएन लोगो वाला स्लीक ग्रिल देखने को मिलेगा. नई इलेक्ट्रिक कार को सेमी-क्रॉसओवर डिज़ाइन दिया गया है.

Stocks in News: फोकस में रहेंगे NTPC, Tata Motors, Federal Bank, Sula Vineyards समेत ये स्‍टॉक, इंट्राडे में रखें नजर

Citroen eC3 कार सिंगल चार्ज पर 300 किमी से ज्यादा देगी रेंज

अपकमिंग सिट्रोएन eC3 में 29.2kWh की बैटरी लगी है. कंपनी का दावा है कि यह कार सिंगल चार्ज पर 320 किलोमीटर (ARAI) का रेंज देगी. बैटरी और इलेक्ट्रिक मोटर संयुक्त रुप से 56 bhp का पावर और 143 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. कंपनी के इस इलेक्ट्रिक कार की अधिकतम स्पीड प्रति घंटे 107 किलोमीटर है. बैटरी को चार्ज करने के लिए DC फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है. इसकी मदद से 57 मिनट में बैटरी को 10 फीसदी से 80 फीसदी तक चार्ज किया सकता है जबकि 15 amp सॉकेट की मदद से बैटरी को 10 फीसदी से 100 फीसदी तक चार्ज होने में 10 घंटे और 30मिनट लगते हैं.

Citroen eC3 कार में ये है फीचर्स

कम्बस्शन इंजन से लैस सिट्रोएन C3 मॉडल के मैनुअल AC वैरिएंट में जो फीचर दिए गए हैं लगभग वहीं फीचर नई इलेक्ट्रिक कार में देखने के मिलेगी. सिट्रोएन eC3 कार में स्मार्ट कनेक्टिविटी के साथ 10 इंच का इंफोनमेंट सिस्टम और ढेर सारे डिजिटल इंस्ट्रूमेंट लगे हैं. कंपनी की नई इलेक्ट्रिक कार में दो ट्रिम में उपलब्ध कराई जाएगी.

(Article : Rajkamal Narayanan)

Get Business News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on share market, investment scheme and much more on Financial Express Hindi. Like us on Facebook, Follow us on Twitter for latest financial news and share market updates.

First published on: 17-01-2023 at 10:56 IST

TRENDING NOW

Business News