Citroen eC3 EV Spied : देश में जल्द लॉन्च हो रही है ये सस्ती इलेक्ट्रिक कार, चार्जिंग स्टेशन पर Tata Nexon EV के बगल में आई नजर | The Financial Express

Citroen eC3 EV Spied : देश में जल्द लॉन्च हो रही है ये सस्ती इलेक्ट्रिक कार, चार्जिंग स्टेशन पर Tata Nexon EV के बगल में आई नजर

Citroen eC3 EV को जनवरी 2023 में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है, भारतीय बाजार में इसका मुकाबला Tata Tiago EV से होगा.

Citroen-eC3-EV

Citroen eC3 EV Spied at a Charging Station : सिट्रोएन की अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार देश में जल्द लॉन्च की जा सकती है. हाल ही में सिट्रोएन ईसी3 ईवी (Citroen eC3 EV) एक चार्जिंग स्टेशन पर खड़ी नजर आई है. जानकारी के मुताबिक एक चार्जिंग स्टेशन पर सिट्रोएन की अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार टाटा नेक्सन ईवी (Tata Nexon EV) के बगल में खड़ी थी. कंपनी लंबे समय से अपने सिट्रोएन C3 हैचबैक के इलेक्ट्रिक वर्जन पर काम कर रही है. कंपनी ने बताया कि सिट्रोएन C3 कार की इलेक्ट्रिक वर्जन eC3 नाम से जानी जाएगी.

Citroen eC3 EV: डिजाइन और फीचर्स

डिजाइन के लिहाज से देखें तो अपकमिंग सिट्रोएन इलेक्ट्रिक कार (Citroen eC3) अपनी इंटरनल कंबशन इंजन यानी आईसीई (ICE) वाली मॉडल से काफी मिलती जुलती हो सकती है. कंपनी के इलेक्ट्रिक वर्जन में फ्रंट फेंडर पर चार्जिंग पोर्ट मिलेगा. उम्मीद है कि C3 हैचबैक के मुकाबले अपकमिंग सिट्रोएन ईवी में अंदर की तरफ ज्यादा बदलाव देखने को नहीं होगी. मौजूदा C3 कार में 10 इंच की इंफोटेनमेंट सिस्टम दी गई है. जिसमें वायरलेस एंड्रायड ऑटो और ऐपल कारप्ले जैसे अनेक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर शामिल है.

Weather Update: दिल्ली की सर्दी ने पहाड़ों को पीछे छोड़ा, देहरादून, नैनीताल और धर्मशाला से भी नीचे रहा राजधानी का पारा

Citroen eC3 EV: बैटरी और रेंज

सिट्रोएन C3 के अपकमिंग इलेक्ट्रिक वर्जन में एक 30.2 kWh लिथियम आयन की बैटरी मिलने की उम्मीद है. सिंगल चार्ज पर ये बैटरी लगभग 300 से 350 किलोमीटर की रेंज दे सकती है. नई सिट्रोएन में सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर होगी. उम्मीद है कि ये मोटर करीब 85 bhp और 140 Nm का टार्क जनरेट करेगी. सिट्रोएन eC3 कार में फॉस्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलने की संभावना है.

CBSE Practical Date Sheet 2023: 10वीं, 12वीं कक्षा का CBSE बोर्ड एग्जाम शेड्यूल जारी, 2 जनवरी से 14 फरवरी के बीच होगी प्रैक्टिकल परीक्षा

Citroen eC3 EV: कब होगी लॉन्च और कितनी है कीमत

अगले महीने में देश में आयोजित की जाने वाली ऑटो एक्स्पो (Auto Expo 2023) में Citroen eC3 EV की झलक देखने को मिल सकती है. इसके अलावा टाटा सफारी ‘फेसलिफ्ट’ भी ऑटो एक्स्पो में नजर आ सकती है. उम्मीद है कि eC3 कार की एक्स-शोरूम कीमत 10 लाख रुपये के आसपास होगी. लॉन्च के बाद सिट्रोएन इलेक्ट्रिक कार eC3 EV टाटा टियागो ईवी (Tata Tiago EV), टाटा नेक्सन ईवी (Tata Nexon EV) और महिन्द्रा (Mahindra XUV400) को कड़ी टक्कर देगी.

(Article : Shakti Nath Jha)

Get Business News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on share market, investment scheme and much more on Financial Express Hindi. Like us on Facebook, Follow us on Twitter for latest financial news and share market updates.

First published on: 27-12-2022 at 20:50 IST

TRENDING NOW

Business News