
पैसेंजर कारों की बिक्री इस साल जुलाई में 2.70 फीसदी घटकर 2,90,960 रह गई, जो पिछले साल जुलाई में 2,99,066 यूनिट थी. सोसायटी आॅफ आॅटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले महीने घरेलू कार बिक्री भी मामूली रूप से घटकर 1,91,979 पर आ गई, जो जुलाई 2017 में 1,92,845 यूनिट थी.
टू-व्हीलर सेल्स में 8% से ज्यादा की बढ़ोतरी
सिआम के अनुसार, पिछले महीने में कुल टू-व्हीलर सेल्स 8.17 फीसदी बढ़कर 18,17,077 हो गई, जोकि पिछले साल जुलाई में 16,79,876 थी. मोटरसाइकिल की बिक्री में 9.67 फीसदी की तेजी आई है और यह 11,50,995 हो गई.
कॉमर्शियल व्हीकल्स की बिक्री में भी तेजी
कॉमर्शियल व्हीकल्स की बिक्री भी इस साल जुलाई महीने में 29.65 फीसदी बढ़कर 76,497 हो गई. पिछले महीने सभी कैटेगरी के गाड़ियों की बिक्री में 7.97 फीसदी का उछाल रहा और यह 22,44,875 दर्ज की गई. जलाई 2017 में यह आंकड़ा 20,79,204 था.