scorecardresearch

Deactivate Fastag: कार बेचने के पहले जरूर कर लें फास्टैग डिएक्टिवेट, नहीं तो हो सकता है भारी नुकसान, ये हैं तरीका

FASTag Account Deactivation: केंद्र सरकार के NHAI द्वारा शुरू की गई हेल्पलाइन 1033 पर भी कॉल करके फास्टैग बंद करान से जुड़ी शिकायतें दर्ज करा सकते हैं.

car sell
FASTag Account: अगर अपनी कार बेचने वाले हैं या अपने व्हीकल का मालिकाना हक दूसरे को ट्रांसफर कर रहे हैं, तो ऐसे में वाहन के FASTag अकाउंट को डिएक्टिवेट जरूर करा लें.

Close Fastag Account Before Sale Old Car:  क्या आप अपनी कार बेचने की सोच रहे हैं? अगर हां, तो अपने वाहन का फास्टैग अकाउंट डिएक्टिवेट करा लें नहीं आपको भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है. फास्टैग ने कार इस्तेमाल के दौरान टाल लेन को आसानी से पार करने में आपकी काफी मदद की. इसी की बदौलत टाल चार्ज भरने का समय काफी कम हो सका. लेकिन अब बिना फास्टैग डिएक्टिवेट कराए अपनी कार बेचने जा रहे हैं तो जान लीजिए इस भूल की आपको भारी कीमत आपको चुकानी भी पड़ सकती है. ऐसे में इसे डिएक्टिवेट करा के ही वाहन बेचने का फैसला लें. यहां फास्टैग डिएक्टिवेट कराने के तरीके बताए गए है.

टोल-प्लाजा पर मौजूद FASTag रीडर्स बारकोड को स्कैन करते हैं और टोल चार्ज FASTag अकाउंट से ऑटोमैटिक कट जाता है. ऐसे में बिना समय गवाए आप अपनी कार से FASTag लेन पार कर जाते हैं. अब आप अपनी वहीं कार बेचने वाले हैं या अपने व्हीकल का मालिकाना हक दूसरे को ट्रांसफर कर रहे हैं, तो ऐसे उस वाहन के FASTag अकाउंट को डिएक्टिवेट करना बेहद अहम हो जाता है.

FASTag अकाउंट डिएक्टिवेट करना क्यों है जरूरी

हर एक FASTag पेमेंट अकाउंट से जुड़ा होता है. अगर आप कार बेचते या व्हीकल का मालिकाना हक ट्रांसफर करते समय FASTag को अकाउंट डिएक्चिवेट नहीं कराते हैं, तो कार खरीदार आपके FASTag अकाउंट का इस्तेमाल टोल चार्ज का भुगतान करने के लिए कर सकता है और ऐसे में आपके पेमेंट अकाउंट से यह चार्ज कट जाएगा. इसके अलावा एक FASTag से एक वाहन ही जुड़ सकता है. ऐसे स्थिति में जब तक आप फास्टैग को डिएक्टिवेट नहीं कराएंगे तब तक कार खरीदार को सेकेंड हैंड कार के लिए नया फास्टैग नहीं जारी होगा.

ऐसे करें कार के फास्टैग अकाउंट को डिएक्टिवेट

  • किसी भी FASTag को डिएक्टिवेट करने का सबसे आसान तरीका है FASTag प्रोवाइडर कस्टमर केयर से संपर्क करना. ऐसा करके FASTag से लिंक अकाउंट को बंद या डिएक्टिवेट करने के लिए रिक्वेस्ट किया जा सकता है. केंद्र सरकार के NHAI द्वारा शुरू की गई हेल्पलाइन 1033 पर भी कॉल करके फास्टैग बंद करान से जुड़ी शिकायतें दर्ज करा सकते हैं.
  • NHAI (IHMCL) सर्विस यूजर 1033 पर कॉल करके FASTag से जुड़े सभी शिकायतों के बारे में जानकरी भी ले सकते हैं.
  • ICICI Bank यूजर्स FASTag डिएक्टिवेट करने के प्रोसेस के बारे में 18002100104 पर कॉल करके सारी जानकारी ले सकते हैं.
  • PayTm यूजर्स 18001204210 पर कॉल करके अपने FASTag अकाउंट को बंद कराने से जुड़ी जानकारी हासिल कर सकते हैं.
  • Axis Bank यूजर्स अपना FASTag अकाउंट डिएक्टिवेट करने के लिए 18004198585 पर कॉल कर सकते हैं.
  • HDFC Bank यूजर्स को FASTag बंद करने से जुड़ी सारी जानकारी 18001201243 पर संपर्क करके हासिल कर सकते हैं.
  • Airtel Payments Bank यूजर्स अकाउंट डिएक्टिवेट करने के लिए 8800688006 नंबर पर कॉल करके FASTag बंद कराने से जुड़ी जानकारी हासिल कर सकते हैं.

Get Business News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on share market, investment scheme and much more on Financial Express Hindi. Like us on Facebook, Follow us on Twitter for latest financial news and share market updates.

First published on: 25-04-2023 at 14:02 IST

TRENDING NOW

Business News