BYD Atto 3 electric SUV: वारेन बफेट समर्थित चीन की इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी BYD (बिल्ड योर ड्रीम्स) ने भारतीय बाजार में Atto 3 इलेक्ट्रिक एसयूवी को हाल ही में पेश किया है. नई BYD Atto 3 के कीमतों की घोषणा अगले महीने की जाएगी. कंपनी का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक एसयूवी सिंगल चार्ज में 521 किमी तक की दूरी तय कर सकती है. यहां हमने इस एसयूवी की टॉप 5 ऐसी खूबियों के बारे में बताया है, जिनके बारे में आपको जानना चाहिए.

BYD Atto 3: बैटरी, रेंज और चार्जिंग टाइम

BYD Atto 3 इलेक्ट्रिक SUV में 60.48 kWh BYD ब्लेड बैटरी पैक मिलता है और इसमें ARAI-सर्टिफाइड 521 किमी प्रति चार्ज की ड्राइविंग रेंज का दावा किया गया है. चार्जिंग टाइम की बात करें तो BYD का दावा है कि DC फास्ट चार्जर के इस्तेमाल से Atto 3 को 50 मिनट में 0 से 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है. हालांकि, रेगुलर एसी होम चार्जर से इसे पूरी तरह चार्ज होने में लगभग 10 घंटे का समय लगेगा.
BYD Atto 3: इलेक्ट्रिक मोटर और परफॉर्मेंस

इंडिया-स्पेक BYD Atto 3 में सिंगल परमानेंट मैग्नेट सिंक्रोनस इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है जो 201 bhp और 310 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है. इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के 7.3 सेकेंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने का दावा किया गया है. साथ ही, इसके चारों पहियों पर डिस्क ब्रेक मिलते हैं, जिसमें फ्रंट में वेंटिलेटेड यूनिट्स भी शामिल हैं.
BYD Atto 3: डायमेंशन और कैपिसिटी
स्पेसिफिकेशन | BYD Atto 3 |
लंबाई | 4455 mm |
चौड़ाई | 1875 mm |
ऊंचाई | 1615 mm |
व्हीलबेस | 2720 mm |
ग्राउंड क्लियरेंस | 175 mm |
बूट स्पेस | 440 litres |
BYD Atto 3: फीचर्स और सेफ्टी

फीचर्स की बात करें तो BYD Atto 3 में Apple CarPlay और Android Auto के साथ रोटेटिंग 12.8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 8-स्पीकर साउंड सिस्टम, एक पैनोरमिक सनरूफ, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलते हैं. सेफ्टी फीचर्स में सात एयरबैग, TPMS, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, एक 360-डिग्री पार्किंग कैमरा, EBD के साथ ABS, ESP, TCS समेत बहुत कुछ शामिल है.
BYD Atto 3: कीमत और वारंटी

BYD Atto 3 को आधिकारिक तौर पर अगले महीने लॉन्च किया जाएगा. इसकी कीमत 30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से कम होने की उम्मीद है और भारत में इसका कोई सीधा प्रतिद्वंद्वी नहीं होगा. हालांकि, अप्रत्यक्ष रूप से इसका मुकाबला Hyundai Kona EV, Tata Nexon EV Max, MG ZS EV से होगा. BYD Atto 3 e-SUV की बैटरी पर 8 साल या 1.60 लाख किमी की वारंटी और वाहन पर 6 साल या 1.50 लाख किमी की वारंटी मिलेगी.
(Article: Shakti Nath Jha)