Discount on Ather Energy E-Vehicles: देश की प्रमुख इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माताओं में से एक, एथर एनर्जी (Ather Energy) ने देश में ई-मोबिलिटी (E-Mobility) को बढ़ावा देने के लिए अपना नया कॉर्पोरेट आउटरीच कार्यक्रम शुरू किया है. इस प्रोग्राम के तहत कंपन ने 2500 से ज्यादा ऑर्गनाइजेशन के साथ साझेदारी की है. कंपनी का महीने भर चलने वाला कार्यक्रम 28 फरवरी, 2023 को खत्म होगा. एथर एनर्जी कॉर्पोरेट कर्मचारियों के लिए कुल 16,259 रुपये तक के लाभ की पेशकश करेगा.
Ather Energy कॉर्पोरेट डिस्काउंट
एथर 4,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट, 4,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और अपने ई-स्कूटर खरीदने के लिए लोन पर टैक्स बचत की पेशकश कर रहा है. कंपनी खुद ईवी गाड़ियों के ऊपर 3 साल की वारंटी दे रही है. लेकिन प्लस बेनिफिट के रूप में कंपनी 8,259 रुपये की 2 साल की बैटरी के ऊपर वारंटी दे रही है. ये ऑफर 28 फरवरी, 2023 तक वैध हैं.
Hyundai India दे रही है इन गाड़ियों पर भारी छूट, 33 हजार तक हो सकती है बचत
Reliance Jio, Wipro और Samsung के लिए ऑफर उपलब्ध
एथर एनर्जी के अनुसार, रिलायंस जियो इन्फोकॉम (JIO), विप्रो टेक्नोलॉजीज (Wipro Technology), सैमसंग इंडिया (Samsung India), मिंत्रा (Myntra), टाटा टेक्नोलॉजीज (Tata Technology), आईआरसीटीसी (IRCTC), भारती एयरटेल (Bharti Airtel) आदि जैसे प्रमुख संगठनों के कर्मचारियों के लिए इसके कॉर्पोरेट ऑफर उपलब्ध हैं.
2023 एथर 450X: कीमत और खूबियां
2023 एथर 450X को हाल ही में भारत में 1.42 लाख रुपये, एक्स-शोरूम दिल्ली में लॉन्च किया गया है. इसमें 6 kW इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा गया 3.7 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक है जो 26 Nm का पीक टॉर्क विकसित करता है. इस ई-स्कूटर के बारे में दावा किया गया है कि यह एक बार चार्ज करने पर 146 किलोमीटर की राइडिंग रेंज प्रदान करता है. गाड़ी में 7.0 इंच का टचस्क्रीन डैश है जो बहुत सारी जानकारी दिखाता है.