बजाज ऑटो ने आज गुरुवार 4 फरवरी को 115 सीसी के प्लेटिना 110 को लांच किया है. कंपनी ने इसकी एक्स-शोरूम प्राइस 65,920 रुपये रखी है. इस बाइक में एबीएस (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) दिया गया है. इसके अलावा इसमें नाइट्रॉक्स स्प्रिंग-ऑन-स्प्रिंग सस्पेंशन और ट्यूबलेस टॉयर है. बजाज के ऑटो प्रेसिडेंट (डोमेस्टिक मोटरसाइकिल्स बिजनस यूनिट) सारंग कनाडे का कहना है कि नई प्लेटिना 110 एबीएस के जरिए बाइकर्स को एकाएक कोई ब्रेकिंग परिस्थिति आने पर बेहतरीन तरीके से नियंत्रण की सुविधा प्रदान करेगा. सारंग कनाडे का कहना है कि एबीएस के जरिए यह सुनिश्चित किया गया है कि बाइक सवार किसी भी प्रकार के एकाएक झटके से सुरक्षित रहें.
यह भी पढ़ें- महज 15 मिनट में चार्ज हो जाएगी EV की बैट्री, 15 साल तक बदलवाने की झंझट खत्म
Platina 110 के फीचर्स
- एच गियर सिस्टम: बाइक में स्पेशल हाइवे गियर, एडवांस्ड गियर शिफ्ट गाइड और स्मूथ गियर शिफ्ट्स के जरिए आरामदायक राइड सुनिश्चित हुई है.
- सेफ्टी: एंटी-स्किड ब्रेकिंग सिस्टम, ट्यूबलेस टायर्स और स्टर्डी फ्रेम के जरिए हाइवे पर घूमना और सुरक्षित हुआ है.
- नाइट्रॉक्स सस्पेंशन: नाइट्रॉक्स गैस के साथ स्प्रिंग-ऑन-स्प्रिंग सस्पेंशन से किसी भी प्रकार की सड़क पर बाइकर्स को आरामदायक राइड मिलेगा.
- सीटिंग: लंबी और चौड़ी सीट दिया हुआ है जिससे बाइकर्स और पीछे सवार दोनों को आराम मिलेगा.
- डीटीएस-आई इंजन: इलेक्ट्रॉनिक इंजेक्शन (ईआई) वाले एडवांस्ड बीएस6 डीटीएस-आई इंजन से बेटर पिक अप और बेहतर माइलेज मिलेगा. ईआई फ्यूल सिस्टम को बजाज के आरएंडडी ने विकसित किया है.
Platina 110 के स्पेशिफिकेशंस
- इंजन: 4 स्ट्रोक सिंगल सिलिंडर और 115.45 सीसी pa 7000 rpm पर 6.3kW (8.6 PS) का पॉवर और 5000 rpm पर 9.81 Nm का टॉर्क जेनेरेट करता है. इसके अलावा इसमें इलेक्ट्रिक स्टार्टर के साथ किक भी दिया हुआ है.
- सस्पेंशन: फ्रंट- हाइड्रोलिक, टेलीस्कोपिक टायर, 135mm ट्रैवल; रीयर- 110mm व्हील ट्रैवल, नाइट्रॉक्स गैस कैनिस्टर वाला एसओएस सस्पेंशन
- ब्रेक्स: फ्रंट- 240मिमी डिस्क और रियर- 110 मिमी सीबीएस के साथ ड्रम
- 11 लीटर का फ्यूल टैंक
- 122 किग्रा का कर्ब वेट
(Input: Agency)