Maruti Suzuki की बिक्री 21 फीसदी बढ़ी, Bajaj Auto समेत अन्य कंपनियों का अक्टूबर में कैसा रहा प्रदर्शन? | The Financial Express

Auto Sales in October 2022: 21% बढ़ी Maruti Suzuki की बिक्री, Bajaj Auto समेत अन्य कंपनियों का अक्टूबर में कैसा रहा प्रदर्शन?

Maruti Suzuki ने मंगलवार को बताया कि अक्टूबर में उसकी कुल बिक्री 21 फीसदी बढ़कर 1,67,520 यूनिट हो गई. कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में कुल 1,38,335 गाड़ियां बेची थीं.

Auto Sales in October 2022
अक्टूबर महीने में देश की बड़ी ऑटो कंपनियों की बिक्री में बढ़ोतरी देखने को मिली है.

Auto Sales Report in October 2022: अक्टूबर महीने में देश ज्यादातर बड़ी ऑटो कंपनियों की बिक्री में बढ़ोतरी देखने को मिली है. देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की कुल बिक्री में अक्टूबर, 2022 में 21 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. वहीं, एमजी मोटर इंडिया की खुदरा बिक्री अक्टूबर में 53 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला है. हालांकि, बजाज ऑटो की कुल बिक्री अक्टूबर में 10 प्रतिशत घट गई है. आइए देखते हैं कि अलग-अलग कंपनियों का प्रदर्शन जुलाई के महीने में कैसा रहा.

Digital Currency: कैसे कर सकेंगे डिजिटल रूपी का इस्‍तेमाल? किन किन चीजों को खरीदने में आएगा काम

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL)

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) ने मंगलवार को बताया कि अक्टूबर में उसकी कुल बिक्री 21 प्रतिशत बढ़कर 1,67,520 यूनिट हो गई. कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में कुल 1,38,335 गाड़ियां बेची थीं. अक्टूबर में यात्री वाहनों की कुल घरेलू बिक्री 1,47,072 यूनिट रही, जो सालाना आधार पर 26 प्रतिशत अधिक है. एक साल पहले इसी महीने में घरेलू यात्री वाहनों की कुल घरेलू बिक्री 1,17,013 यूनिट थी. अक्टूबर 2021 में ‘मिनी सेगमेंट’ में कारों की बिक्री बढ़कर 24,936 यूनिट हो गई. इस सेगमेंट में ऑल्टो और एस-प्रेसो जैसे मॉडल शामिल हैं. बलेनो, सेलेरियो, डिजायर, इग्निस, स्विफ्ट, टूर एस और वैगनआर सहित कॉम्पैक्ट कारों की बिक्री पिछले महीने बढ़कर 73,685 यूनिट हो गई. एक साल पहले इसी महीने में यह आंकड़ा 48,690 था.

टाटा मोटर्स (Tata Motors)

टाटा मोटर्स की कुल बिक्री अक्टूबर में 15.5 प्रतिशत बढ़कर 78,335 यूनिट हो गई. कंपनी ने मंगलवार को बयान में यह जानकारी दी. कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में कुल 67,829 वाहन बेचे थे. टाटा मोटर्स की कुल घरेलू बिक्री 17 प्रतिशत बढ़कर 76,537 इकाई रही, जो एक साल पहले इसी महीने में 65,151 इकाई थी. इस दौरान घरेलू बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) समेत यात्री वाहन (पीवी) की बिक्री 33 प्रतिशत बढ़कर 45,423 इकाई हो गई. अक्टूबर, 2021 में यह 34,155 इकाई रही थी. कंपनी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय कारोबार सहित ईवी की बिक्री 4,277 इकाई रही. पिछले साल अक्टूबर महीने में यह 1,660 इकाई थी. वहीं, घरेलू बाजार में वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री मामूली बढ़त के साथ 31,320 इकाई रही जबकि निर्यात 35 प्रतिशत घटकर 1,592 इकाई रहा. एक साल पहले समान महीने में निर्यात 2,448 इकाई रहा था.

बजाज ऑटो (Bajaj Auto)

बजाज ऑटो लिमिटेड ने मंगलवार को बताया कि अक्टूबर में उसकी कुल बिक्री सालाना आधार पर 10 प्रतिशत घटकर 3,95,238 यूनिट रह गई. बजाज ऑटो लिमिटेड (बीएएल) ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में कुल 4,39,615 गाड़ियां बेची थीं. अक्टूबर में कंपनी की कुल घरेलू बिक्री 11 प्रतिशत बढ़कर 2,42,917 यूनिट रही, जो अक्टूबर 2021 में 2,18,565 यूनिट थी. इस दौरान कंपनी का निर्यात 31 प्रतिशत घटकर 1,52,321 यूनिट रहा. बीएएल ने कहा कि अक्टूबर 2022 में घरेलू दोपहिया वाहनों की बिक्री चार प्रतिशत बढ़कर 2,06,131 यूनिट रही.

एमजी मोटर इंडिया

एमजी मोटर इंडिया की खुदरा बिक्री अक्टूबर में 53 प्रतिशत बढ़ी. एमजी मोटर इंडिया ने मंगलवार को बताया कि अक्टूबर 2022 में उसकी खुदरा बिक्री सालाना आधार पर 53 फीसदी बढ़कर 4,367 यूनिट हो गई. एमजी मोटर इंडिया ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में 2,863 गाड़ियां बेची थीं. कंपनी ने बताया कि इस अवधि में उसका मासिक उत्पादन बढ़कर 5,008 यूनिट हो गया, जिसमें 784 इलेक्ट्रिक व्हीकल (एमजी जेडएस ईवी) शामिल हैं.

Fusion Micro Finance IPO: क्‍या 368 रुपये का शेयर होगा मुनाफे का सौदा? चेक कर लें हर पॉजिटिव और निगेटिव

निसान मोटर

वाहन कंपनी निसान मोटर इंडिया की कुल थोक बिक्री अक्टूबर, 2022 में 45 प्रतिशत बढ़कर 10,011 यूनिट हो गई. कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. कंपनी ने अक्टूबर, 2021 में डीलरों को कुल 6,917 गाड़ियों की आपूर्ति की. निसान मोटर इंडिया ने एक बयान में कहा कि पिछले महीने कंपनी ने घरेलू बाजार में 3,061 गाड़ियां बेचीं और 6,950 यूनिट का निर्यात किया. निसान मोटर इंडिया के प्रबंध निदेशक राकेश श्रीवास्तव ने कहा, ”त्योहारी सत्र में सप्लाई में वृद्धि हुई. इस दौरान ग्राहकों ने जल्द गाड़ी मिलने और सुविधाजनक वित्तपोषण को प्राथमिकता दी.”

अशोक लेलैंड

एक अन्य बयान में वाणिज्यिक वाहन विनिर्माता अशोक लेलैंड ने बताया कि अक्टूबर में उसकी कुल बिक्री 34 प्रतिशत बढ़कर 14,863 यूनिट हो गई. कंपनी ने कहा कि उसने पिछले साल इसी महीने में 11,079 गाड़ियों की बिक्री की थी. इस अवधि में उसकी घरेलू बिक्री 38 प्रतिशत बढ़कर 13,860 यूनिट रही.

(इनपुट-पीटीआई)

Get Business News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on share market, investment scheme and much more on Financial Express Hindi. Like us on Facebook, Follow us on Twitter for latest financial news and share market updates.

First published on: 01-11-2022 at 15:07 IST

TRENDING NOW

Business News