Auto Sales: नवंबर का महीना वाहन कंपनियों के लिए अच्छा साबित हुआ है. अलग-अलग कंपनियों की बिक्री में इस महीने में उछाल आया है. मारुति सुजुकी इंडिया (MSI), Hyundai मोटर इंडिया लिमिटेड, टाटा मोटर्स, स्कोडा ऑडो इंडिया, निसान मोटर और एमजी मोटर इंडिया जैसी कंपनियों की बिक्री सालाना आधार पर खासी बढ़ी है. मारुति सुजुकी इंडिया की बिक्री में पिछले महीने नवंबर में 14 फीसदी का उछाल देखने को मिला है. यहां हमने अलग-अलग कंपनियों की बिक्री से जुड़े आंकड़े दिए हैं. आइए जानते हैं कि किस ऑटो कंपनी की बिक्री में कितना उछाल आया है.
टाटा मोटर्स
वाहन कंपनी टाटा मोटर्स की कुल थोक बिक्री नंवबर, 2022 में 21 प्रतिशत बढ़कर 75,478 इकाई हो गई. टाटा मोटर्स ने गुरुवार को कहा कि उसने नवंबर, 2021 में डीलरों को 62,192 गाड़ियां भेजी थीं. कंपनी ने कहा कि इस दौरान उसकी घरेलू बाजार में कुल बिक्री 27 प्रतिशत बढ़कर 73,467 इकाई पर पहुंच गयी. एक साल पहले इसी महीने में उसने 58,073 इकाइयां बेची थीं. हालांकि पिछले महीने घरेलू बाजार में इसकी कमर्शियल व्हीकल्स की बिक्री 10 प्रतिशत घटकर 29,053 यूनिट रही. नवंबर, 2021 में यह संख्या 32,245 यूनिट रही थी.
महिंद्रा & महिंद्रा
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने गुरुवार को बताया कि नवंबर 2022 में डोमेस्टिक पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री में 56 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. कंपनी ने पिछले महीने 30,392 गाड़ियां बेची हैं. कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में 19,458 गाड़ियां बेची थीं. यूटिलिटी व्हीकल की बिक्री 30,238 यूनिट रही, जो एक साल पहले इसी महीने में 19,384 यूनिट थी. इसमें 56 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है.
Hyundai मोटर इंडिया लिमिटेड
Hyundai मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) की कुल बिक्री नवंबर 2022 में 36 प्रतिशत बढ़कर 64,004 यूनिट हो गई. कंपनी ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा कि उसने नवंबर, 2021 में डीलरों को 46,910 इकाइयों की आपूर्ति की थी. एचएमआईएल की इस अवधि में घरेलू बिक्री पिछले साल नवंबर की 37,001 इकाई की तुलना में 30 प्रतिशत बढ़कर इस वर्ष नवंबर में 48,003 इकाई हो गयी.
स्कोडा ऑटो इंडिया
स्कोडा ऑटो इंडिया की बिक्री पिछले महीने दोगुनी होकर 4,433 इकाई पर पहुंच गई. कंपनी ने नवंबर, 2021 में 2,196 गाड़ियां बेची थीं. स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रांड निदेशक पेट्र सॉल्क ने एक बयान में कहा कि हमारी वार्षिक बिक्री 2021 की तुलना में दोगुनी हो गई जबकि दिसंबर का महीना तो अभी बाकी है.
निसान मोटर इंडिया
वाहन कंपनी निसान मोटर इंडिया की कुल थोक बिक्री सालाना आधार पर 20 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 6,746 यूनिट रही. कंपनी ने पिछले साल नवंबर में डीलरों को 5,605 गाड़ियां भेजी थीं. हालांकि इसकी घरेलू बिक्री पिछले साल नवंबर महीने की 2,651 यूनिट से घटकर इस वर्ष 2,400 यूनिट रह गई.
MG मोटर और किया इंडिया
इसके अलावा, वाहन कंपनी एमजी मोटर की खुदरा बिक्री नंवबर में सालाना आधार पर 64 प्रतिशत बढ़कर 4,079 यूनिट पर पहुंच गई. कंपनी ने एक साल पहले समान महीने में 2,481 इकाइयों की बिक्री की थी. किया इंडिया की कुल बिक्री भी नवंबर 2022 में 69 फीसदी बढ़कर 24,025 इकाई हो गई है. कंपनी ने एक बयान में बताया कि पिछले वर्ष नवंबर में उसने 14,214 वाहन बेचे थे.
(इनपुट-पीटीआई)