Auto Expo 2023: ऐसा स्कूटर जो खुद बनाएगा बैलेंस, धीमी रफ्तार पर भी नहीं होगा गिरने का डर, ऑटो एक्स्पो में नजर आई झलक | The Financial Express

Auto Expo 2023: ऐसा स्कूटर जो खुद बनाएगा बैलेंस, धीमी रफ्तार पर भी नहीं होगा गिरने का डर, ऑटो एक्स्पो में नजर आई झलक

Auto Expo 2023: इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी Liger Mobility की सेल्फ बैलेंस फीचर से लैस व्हीकल्स मिड 2023 में लॉन्च होगी. साल के अंत में ई-स्कूटर की डिलीवरी किए जाने की उम्मीद है.

Liger X and X Plus E Scooters
Auto Expo 2023 : ऑटो एक्सपो के दूसरे दिन मुबंई की इलेक्ट्रिक ऑटो बनाने वाली कंपनी लाइगर मोबिलिटी (Liger Mobility) ने अपनी पहली ई-स्कूटर से पर्दा उठाया है.(Twitter@roshunpovaiah)

Liger X and Liger X Plus Electric Scooter unveiled at Auto Expo 2023 : इस साल एक ऐसा इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया जाएगा जो खुद बैलेंस बनाने में सक्षम होगा. शुरूआती दौर में ड्राइविंग सीख रहे सख्स भी इस ई-स्कूटर को आसानी से चला सकेंगे. सफर के दौरान धीमी रफ्तार होने पर या ई-स्कूटर रुक जाने पर गिरने का डर नहीं होगा. दरअसल ऐसा इसलिए दावा किया जा रहा है क्योंकि आज ऑटो एक्सपो (Auto Expo 2023) के दूसरे दिन मुबंई की इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी लाइगर मोबिलिटी (Liger Mobility) ने देश के पहले सेल्फ बैलेंस फीचर से लैस ई-स्कूटर से पर्दा उठाया है. कंपनी अपने इस खास फीचर वाले ई-स्कूटर के दो वैरिएंट – Liger X और Liger X Plus को आने वाले दिनों में बाजार में उतारेगा.

खुद से कर सकेंगे बैलेंस फीचर की सेटिंग

लाइगर ने ऑटो बैलेसिंग (AutoBalancing) टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके अपने ई-स्कूटर को तैयार किया है. सेल्फ-बैलेंसिंग के बारे में कंपनी ने बताया कि इस खास फीचर की बदौलत ई-स्कूटर छीमी रफ्तार में या रुक जाने पर खुद-ब-खुद बैलेंस बनाए रखने में सक्षम होगा. आमतौर टू-व्हीलर बैलेंस धीमी रफ्तार के मुकाबले तेज रफ्तार में आसानी से बनाया जा सकता है. मगर सेल्फ बैलेंस फीचर से लैस ई-स्कूटर को धीमी रफ्तार या रुक जाने पर बैलेंस किया जा सकाता है. ई-स्कूटर ड्राइवर के पास मैनुअल तौर पर सेल्फ बैलेंस फीचर को एक्टिवेट करने का विकल्प होगा. ड्राइवर अपने अनुसार रफ्तार के हिसाब से इस फीचर को सेट कर सकेगा.

Auto Expo 2023 : मारुति सुजुकी की नई जिम्नी SUV से पर्दा उठा, आज से बुकिंग शुरू, ग्राहकों को मिलेंगे खास फीचर्स

सेल्फ बैलेंस से लैस ई-स्कूटर में ये मिलेंगे फीचर्स

Liger X और Liger X Plus दोनों मॉडल के ई-स्कूटर में सेल्फ बैलेंस फीचर समान दिया गया है. इसमें नए और पुराने फीचर एक साथ देखने को मिलेंगे. नए ई-स्कूटर में बेहद खास डिजाइन का LED हेडलाइट लगा है. ई-स्कूटर के दोनों वैरिएंट की अधिकतम स्पीड प्रति घंटे 65 किलोमीटर है. कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज में Liger X ई-स्कूटर 60 किलोमीटर का रेंज देता है. इस स्कूटर में लगी डिटैचेबल बैटरी की चार्जिंग टाइम 4.5 घंटे है. वहीं Liger X Plus में नॉन डिटैचेबल बैटरी लगी है. कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज में Liger X Plus ई-स्कूटर 100 किलोमीटर की दूरी तय कराएगा. इस बैटरी को फुल चार्ज करने में 3 घंटे समय लगेगा. जानकारी के मुताबिक कंपनी की ओर से दोनों वैरिएंट के लिए फॉस्ट चार्जिंग विकल्प भी उपलब्ध कराया जाएगा और इसके लिए ग्राहकों को अतिरिक्त चार्ज चुकाना पड़ सकता है. 

फीचर के लिहाज से देखें तो दोनों वैरिएंट में स्मार्टफोन के साथ कनेक्ट करने के लिए 4G कनेक्टविटी और GPS इनेबल का सपोर्ट दिया गया है. जिसकी मदद से ई-स्कूटर के लाइव लोकेशन, राइड हिस्ट्री, बैटरी पैक SOC और टेंपरेचर की जानकारी मिलती रहेगी. नए मोबाइल ऐप कनेक्विविटी से लैस इस ई-स्कूटर में टो, एक्सीडेंट, सर्विस, मेंटनेंस संबंधित तमाम अलर्ट भी मिलेंगे. Liger X Plus में एक अतिरिक्त TFT डिस्प्ले दिया गया है. फोन कॉल और मैसेज अलर्ट के साथ नेविगेशन के जानकारी मिलती रहेगी.

Bumper Listing: साह पॉलीमर्स की बाजार में दमदार शुरूआत, IPO में पैसा लगाने वालों को 37% मिला रिटर्न

इतनी कीमत होने की उम्मीद

कंपनी की Liger X और Liger X Plus वैरिएंट 5 कलर – ग्रे (Grey), पोलर व्हाइट (Polar White), ब्लू (Blue), टाइटेनियम (Titanium) और रेड (Red) मे उपलब्ध होगा. दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर का बुकिंग मिड 2023 से शुरू होगा. जानकारी के मुताबिक कंपनी अपने ई-स्कूटर की डिलीवरी 2023 के अंत में शुरू होगी. उम्मीद है कि Liger X की एक्स-शोरूम कीमत 1.7 लाख और Liger X Plus की 1.9 लाख रुपये के आसपास होगी.

Get Business News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on share market, investment scheme and much more on Financial Express Hindi. Like us on Facebook, Follow us on Twitter for latest financial news and share market updates.

First published on: 12-01-2023 at 17:01 IST

TRENDING NOW

Business News