Maruti Suzuki Fronx vs Brezza: मारुति सुजुकी की Fronx और Brezza कितनी हैं अलग, चेक करें कीमत समेत तमाम खूबियां | The Financial Express

Maruti Suzuki Fronx vs Brezza: मारुति सुजुकी की Fronx और Brezza कितनी हैं अलग, चेक करें कीमत समेत तमाम खूबियां

Maruti Suzuki Fronx vs Brezza: मारुति सुजुकी अप्रैल 2023 में अपनी अपकमिंग Fronx सब कॉम्पैक्ट SUV की कीमतों का एलान कर सकती है. वहीं Brezza की एक्स-शोरुम कीमत 8.19 लाख रुपये से 14.04 लाख रुपये के बीच है.

2023-Maruti-Suzuki-Fronx-vs-Brezza
Maruti Suzuki Fronx: Maruti Suzuki Fronx: अपकमिंग मारुति सुजुकी Fronx में 1.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल मोटर मिलेगा. इसमें एक 1.2 लीटर इंटरनल कंब्यूशन इंजन पर आधारित नार्मल पेट्रोल मिल भी लगा होगा.

2023 Maruti Suzuki Fronx vs Brezza: कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) इस साल अपनी नई कार Fronx बाजार में पेश करने की तैयारी कर रही है. हाल ही में आयोजित देश के सबसे बड़े मोटर शो ऑटो एक्सपो (Auto Expo 2023) में कंपनी ने अपनी नई Fronx और जिम्नी 5-डोर की (Jimny 5-door) झलकियां पेश की थी. लॉन्चिंग के बाद Maruti Suzuki Fronx कंपनी के प्रोडक्ट लाइन-अप में Brezza मॉडल के बाद आएगी. कंपनी की नई Fronx बलेनो के आधार पर डिजाइन की गई है. यहां अपकमिंग मारुति सुजुकी Fronx और Brezza में दिए गए खासियतों की तुलना की गई है.

Maruti Suzuki Fronx vs Brezza: डिजाइन और कलर

डिजाइन के लिहाज से देखें तो कंपनी की Brezza मॉडल एक आम SUV की तरह है जबकि Fronx काफी अट्रैक्टिव है. इन दोनों SUV में LED लाइटिंग सिस्टम है. अपकमिंग Fronx कार काफी हद तक Grand Vitara जैसी दिखती है. कूप जैसी लुक देने के लिए Fronx कार में स्लोपिंग रूफलाइन दी गई है जबकि Brezza बॉक्सी डिज़ाइन में नजर आती है. मारुति इन दोनों SUV को कुल 9 कलर शेड्स में पेश कर रही है.

Investors Alert! अडानी ग्रुप शेयरों में 10 लाख करोड़ साफ, SBI-LIC का भी लगा है पैसा, क्‍या निवेशकों को डरने की है जरूरत?

Maruti Suzuki Fronx vs Brezza: इंजन और गियरबॉक्स

अपकमिंग मारुति सुजुकी Fronx में 1.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल मोटर मिलेगा. ये मोटर 98.6 bhp का पावर और 147.6 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. ट्रांसमिशन के लिए मोटर के साथ एक 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रासंमिशन जोड़ा गया है. इसमें 1.2 लीटर इंटरनल कंब्यूशन इंजन पर आधारित नार्मल पेट्रोल मिल भी होगा जो 88.5 bhp का पावर और 113 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. इस इंजन के साथ एक 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और एक ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन जोड़ा गया होगा.

जबकि मारुति सुजुकी Brezza में सिर्फ एक 1.5 लीटर K15C पर आधारित नार्मल पेट्रोल इंजन दिया गया है. समान कैपेसिटी के इंजन से XL6 और Ertiga भी चलता है. Brezza में दिया गया इंजन 101.6 bhp का पावर और 136.8 Nm  का पीक जनरेट करने में सक्षम है. इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और एक 6 स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन जोड़ा गया है. मारुति सुजुकी Fronx और Brezza दोनों SUV में पैडल शिफ्टर्स भी दिया गया है.

Maruti Suzuki Fronx vs Brezza: फीचर और सेफ्टी

मारुति की लेटेस्ट कारें कई खास फीचर से लैस हैं. Fronx और Brezza इससे अछूते नहीं है. यानी इनमें भी खई खास फीचर दिए गए हैं. दोनों SUV में 9.0 इंच का स्मार्टप्ले प्रोप्लस टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है. इनके साथ एंड्रायड ऑटो (Android Auto), ऐपल कार प्ले (Apple CarPlay) और कार टेक जैसे कई फीचर कनेक्ट हैं. इसके अलावा Arkamys साउंड सिस्टम, एक हेड्सअप डिस्प्ले, सेफ्टी के लिहाज से 6 एयरबैग, एक 360 डिग्री पार्किंग कैमरा, EBD के साथ ABS, ESP, हिल होल्ड असिस्ट जैसे तमाम फीचर दिए गए हैं. मारुति की Brezza मॉडल में एक इलेक्ट्रिक सनरूफ भी दी गई है जबकि अपकमिंग Fronx मॉडल में नहीं है.

Acting Fees Of Stars: कौन बॉलीवुड स्‍टार लेता है सबसे ज्‍यादा फीस, सलमान, शाहरुख, अक्षय की एक फिल्‍म से कितनी है कमाई

Maruti Suzuki Fronx vs Brezza: कीमत और उपलब्धता 

मारुति सुजुकी की ओर से इसी साल अप्रैल के महीने में नई Fronx कार के कीमतों का एलान किया जा सकता है. उम्मीद है कि कंपनी की बलेनो (Baleno) मॉडल आधारित अपकमिंग सब कॉम्पैक्ट SUV Fronx की कीमत 7.50 लाख रुपये से 12 लाख रुपये के बीच होगी. वहीं मारुति सुजुकी Brezza की फिलहाल बाजार में एक्स-शोरुम कीमत 8.19 लाख रुपये से 14.04 लाख रुपये के बीच है. खरीदारों के लिए गौर करने वाली बात ये है कि कि मारुति के सब कॉम्पैक्ट SUV Fronx की बिक्री नेक्सा डीलरशिप (Nexa Dealerships) के जरिए होगी. जबकि मौजूदा Brezza मॉडल को एरिना डीलरशिप सेंटर (Arena outlets) के माध्यम से बेचा जा रहा है.

(Article : Shakti Nath Jha)

Get Business News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on share market, investment scheme and much more on Financial Express Hindi. Like us on Facebook, Follow us on Twitter for latest financial news and share market updates.

First published on: 03-02-2023 at 15:31 IST

TRENDING NOW

Business News