2022 Maruti Suzuki Celerio CNG Launched: मारुति सुजुकी ने अपनी नई जेनरेशन सेलेरियो कार का सीएनजी वर्जन आज सोमवार 17 जनवरी को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने दावा किया है यह नई 2022 Celerio CNG कार एक किलो सीएनजी में 35.60 किलोमीटर का माइलेज देने का दम रखती है. इस आधार पर यह देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कारों में शामिल हो गई है. मारुति सुजुकी ने हाल ही में अपने 15 मॉडल्स की कीमतों में 1.7 फीसदी की औसत बढ़ोतरी करने का एलान भी किया है.
दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 6.58 लाख रुपये, वैरिएंट VXI
मारुति सुजुकी की नई सेलेरियो सीएनजी कार का दाम भी घोषित कर दिया गया है. कंपनी ने दिल्ली में इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 6.58 लाख रुपये रखी है. मारुति सुजुकी ने इस कार को सिर्फ VXI वैरिएंट में लॉन्च किया है, जो बेस वैरिएंट LXI से ऊपर आता है. मारुति सुजुकी ने नए जेनरेशन की सेलेरियो कुछ अरसा पहले ही लॉन्च की थी, लेकिन उसका सीएनजी वर्जन आज बाजार में उतारा गया है.
सेलेरियो CNG में सिर्फ मैन्युअल गियर बॉक्स
सेलेरियो CNG में भी कंपनी ने एक लीटर का वही ड्युअल जेट, ड्युअल वीवीटी के-सीरीज (Dual Jet, Dual VVT K-series 1.0-litre K10C naturally-aspirated) इंजन पेश किया है, जो इसके पेट्रोल वर्जन में लगा है. इस कार का पेट्रोल वर्जन 65 hp का पावर और 89 Nm का टॉर्क निकालता है, जबकि फैक्ट्री फिटेड S-CNG वर्जन में यही इंजन 56 hp का पावर और 82.1 Nm का टॉर्क निकालेगा. नई सेलेरियो के सीएनजी वर्जन को 5 गियर वाले मैन्युअल गियर बॉक्स के साथ पेश किया गया है. इसमें पेट्रोल वर्जन की तरह AMT (AGS) वैरिएंट नहीं दिया जा रहा है.
भारतीय कार बाजार में मारुति सुजुकी सेलेरियो के एस-सीएनजी वर्जन का मुकाबला ह्युंडई (Hyundai) की दो कारों – Grand i10 Nios CNG और Santro CNG के अलावा बाजार में जल्द ही आने वाली टाटा मोटर्स की Tiago i-CNG से भी होगा. इसके अलावा इसे खुद मारुति सुजुकी की लोकप्रिय कार वैगन-आर के सीएनजी वर्जन से भी टक्कर लेनी होगी.
(आर्टिकल : शक्ति नाथ झा)