scorecardresearch

2022 Maruti Suzuki Alto K10 भारत में लॉन्च, 24.9 kmpl माइलेज का दावा, क्या है अलग-अलग वैरिएंट्स की कीमत

Maruti Suzuki ने नई 2022 Alto K10 को 3.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत में पेश किया है.

Maruti Suzuki Alto K10: Top 5 things you need to know

2022 Maruti Suzuki Alto K10: कार बनाने वाली भारत की सबसे बड़ी कंपनी Maruti Suzuki ने अपनी नई कार 2022 Maruti Suzuki Alto K10 को भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस कार को 3.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत में पेश किया है. नई 2022 Maruti Suzuki Alto K10 चार बेसिक वैरिएंट्स में उपलब्ध होगी, जिसे गियरबॉक्स विकल्पों के आधार पर बांटा गया है. नई Alto K10 फोर्थ जनरेशन की कार है और इसे पहली बार साल 2000 में लॉन्च किया गया था.

BMW R 1250 RT, K 1600 सीरीज बाइक्स लॉन्च, कीमत 23.95 लाख, आखिर क्या है इनमें खास

2022 Maruti Suzuki Alto K10: अलग-अलग वैरिएंट्स की कीमत

2022 मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 की कीमत 3.99 लाख रुपये से शुरू होती है. यहां हमने इसके अलग-अलग वैरिएंट्स के कीमतों की जानकारी दी है.

वैरिएंट्सMTAGS
STD3.99 लाख रुपये
LXi4.82 लाख रुपये
VXi4.99 लाख रुपये5.49 लाख रुपये
VXi+5.33 लाख रुपये5.83 लाख रुपये

Maruti Suzuki Alto K10: प्लेटफॉर्म और डिजाइन

2022 Alto K10 कंपनी के हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म (Heartect platform) पर बेस्ड है, जिसमें कार को सुरक्षित बनाने के लिए स्टील का इस्तेमाल किया गया है. इसके साथ ही, यह शोर और कंपन को कम करने में भी मदद करता है. यह वही प्लेटफॉर्म है जो Wagon R, Ertiga समेत मारुति सुजुकी के अन्य मॉडलों में भी है. नए प्लेटफॉर्म की तरह नई Alto K10 के डायमेंशन में भी बदलाव किया गया है. कार अपने पिछले मॉडल की तुलना में लंबी और ऊंची है, जिससे इसमें पैर रखने व सिर के लिए अधिक जगह मिलती है. नई ऑल्टो की लंबाई 3,530 मिमी, चौड़ाई 1,490 मिमी और ऊंचाई 1,520 मिमी है. मारुति सुजुकी की नई कार Alto K10 में के डिजाइन को भी अपडेट किया गया है. ऑल्टो का डिजाइन सेलेरियो की तरह है और यह बेहतर लुक के साथ आता है. ओवल हेडलैम्प्स और लम्बे स्टांस के साथ फ्रंट ग्रिल डिज़ाइन, नए K10 को अधिक प्रीमियम लुक देता है.

2022 Maruti Suzuki Alto K10: इंजन स्पेसिफिकेशन

2022 मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 में 1.0-लीटर K-Series इंजन दिया गया है जो 65 bhp और 89 Nm का टार्क जनरेट करता है. इंजन को 5-स्पीड मैनुअल या एएमटी गियरबॉक्स से जोड़ा गया है, जिसे मारुति AGS कहती है. नई ऑल्टो K10 के साथ, मारुति सुजुकी 47 बीएचपी 800cc इंजन के साथ पुराने मॉडल को भी बेचेगी. कंपनी ने नई ऑल्टो K10 के मैनुअल गियरबॉक्स वेरिएंट के लिए 24.3 किमी/लीटर के माइलेज का दावा किया है, जबकि AGS वाले वैरिएंट के लिए 24.9 किमी/लीटर की माइलेज का दावा है.

Ola Electric Car में क्या है खास, डिजाइन और फीचर्स से लेकर संभावित कीमत तक तमाम डिटेल

2022 Maruti Suzuki Alto K10: एक्सटीरियर और इंटीरियर फीचर

लेटेस्ट Alto K10 में हैलोजन हेडलाइट्स, 13-इंच स्टील व्हील्स, और एक नया हनीकॉम्ब फ्रंट ग्रिल मिलता है, जबकि इंटीरियर में ब्लैक व ग्रे सीटों के साथ ऑल-ब्लैक डैश मिलता है. इस कार में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी (एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले) के साथ 7.0-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, चार-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो और वॉयस कंट्रोल समेत एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है. सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें डुअल एयरबैग, रिवर्स पार्किंग सेंसर, हाई-स्पीड अलर्ट, EBD के साथ ABS, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक और प्री-टेंशनर्स के साथ सीटबेल्ट शामिल हैं.

(Article: Rajkamal Narayanan)

Get Business News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on share market, investment scheme and much more on Financial Express Hindi. Like us on Facebook, Follow us on Twitter for latest financial news and share market updates.

First published on: 18-08-2022 at 14:50 IST

TRENDING NOW

Business News