2022 Hyundai Venue N Line: Hyundai Motor India ने आज देश में अपनी दूसरी N Line कार को लॉन्च कर दिया है. पिछले साल सितंबर में i20 N लाइन को लॉन्च करने के बाद कंपनी ने अब Venue N लाइन को पेश किया है. नई 2022 Hyundai Venue N लाइन की भारत में शुरुआती कीमत 12.16 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है. इसे दो ट्रिम लेवल में पेश किया गया है. यहां हमने इसके अलग-अलग वेरिएंट्स की कीमतों की जानकारी भी दी है. आइए जानते हैं कि इसमें क्या खास है.
Hyundai Venue N Line: अलग-अलग वैरिएंट्स की कीमतें और बुकिंग
नई 2022 Hyundai Venue N लाइन को N6 और N8 वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसकी कीमत 12.16 लाख रुपये से लेकर 13.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है. इसके लिए बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है. आप इसे कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन बुक कर सकते हैं. इसके लिए आपको 21 हजार रुपये का टोकन अमाउंट देना होगा. आप अपने नजदीकी हुंडई सिग्नेचर आउटलेट पर जाकर भी इसे बुक कर सकते हैं.
Venue N Line वैरिएंट्स | कीमत (एक्स-शोरूम) |
N6 | 12.16 लाख रुपये |
N8 | 13.15 लाख रुपये |
Hyundai Venue N Line: डिजाइन
डिजाइन की बात करें तो हुंडई वेन्यू एन लाइन में मामूली बदलाव किए गए हैं, जो इस स्पोर्टियर वर्ज़न को रेगुलर मॉडल से अलग करते हैं. इसमें एन लाइन ब्रांडिंग के साथ डार्क क्रोम फ्रंट ग्रिल, स्पोर्टी बंपर और स्किड प्लेट्स, 16-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील्स, एक टेलगेट स्पॉइलर और रेड इंसर्ट हैं. यह सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी तीन डुअल-टोन पेंट स्कीम सहित पांच रंगों में पेश की गई है.
Hyundai Venue N Line: फीचर्स
अंदर की तरफ, वेन्यू एन लाइन में एथलेटिक रेड इंसर्ट के साथ एक ऑल-ब्लैक इंटीरियर है. SUV में Android Auto, Apple CarPlay और 60+ BlueLink कनेक्टेड कार फीचर्स के साथ 8.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है. कुछ अन्य फीचर्स में एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक इलेक्ट्रिक सनरूफ, एलेक्सा सपोर्ट, डुअल कैमरा के साथ एक डैशकैम और 30 से अधिक सेफ्टी फीचर्स शामिल हैं, जिसमें ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक, VSM के साथ ESC शामिल हैं.
Hop Oxo electric motorcycle भारत में लॉन्च, सिंगल चार्ज में 150 किमी रेंज का दावा, और क्या है खासियत
Hyundai Venue N Line: इंजन
2022 हुंडई वेन्यू एन लाइन में 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है जो 118 बीएचपी और 172 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है. यह वही मोटर है जो इसके रेगुलर वेरिएंट में भी है. इंजन 7-स्पीड DCT के साथ आता है और इसमें पैडल शिफ्टर्स हैं. इसके अलावा, इसमें तीन ड्राइविंग मोड मिलते हैं – नॉर्मल, इको और स्पोर्ट. वेन्यू एन लाइन में ट्विक्ड सस्पेंशन और स्पोर्टी डुअल एग्जॉस्ट टिप्स भी हैं.
(Article: Shakti Nath Jha)