scorecardresearch

2022 Honda Activa 6G प्रीमियम एडिशन में क्या है खास, यहां जानिए कीमत समेत तमाम खूबियां

2022 Honda Activa 6G प्रीमियम एडिशन को तीन कलर स्कीम में पेश किया गया है, जिसमें मैट संगरिया रेड मैटेलिक, मैट मार्शल ग्रीन मैटेलिक और पर्ल सायरन ब्लू शामिल हैं.

2022 Honda Activa 6G
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने हाल ही में देश में अपने नए स्कूटर Activa 6G के प्रीमियम एडिशन को लॉन्च किया है.

2022 Honda Activa 6G Premium Edition: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने हाल ही में देश में अपने नए स्कूटर Activa 6G के प्रीमियम एडिशन को लॉन्च किया है. नए 2022 Honda Activa 6G प्रीमियम एडिशन की कीमत 75,400 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है. यह अब एक्टिवा के लाइन-अप में रेंज-टॉपिंग वेरिएंट है. यहां हमने इस गियरलेस स्कूटर के बारे में वो सारी बातें बताई है, जिनके बारे में आपको जानना चाहिए.

iVOOMi JeetX ई-स्कूटर से उठा पर्दा, शुरुआती कीमत 1 लाख रुपये, जानिए क्या है खास

Honda Activa 6G Premium Edition: डिजाइन और कलर ऑप्शन

नया एक्टिवा 6जी प्रीमियम एडिशन स्टैंडर्ड एक्टिवा जैसा ही दिखता है. हालांकि, इसमें 3डी एक्टिवा प्रीमियम लोगो, गोल्डन गार्निश, ब्राउन सीट और इनर पैनल, और गोल्डन अलॉय व्हील सहित कुछ कॉस्मेटिक एन्हांसमेंट मिलते हैं. इसे तीन कलर स्कीम में पेश किया गया है, जिसमें मैट संगरिया रेड मैटेलिक, मैट मार्शल ग्रीन मैटेलिक और पर्ल सायरन ब्लू शामिल हैं.

Honda Activa 6G Premium Edition: इंजन और गियरबॉक्स

नए Honda Activa 6G प्रीमियम एडिशन में वही 109.51cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन है जो रेगुलर वेरिएंट में भी है. यह मोटर 8,000 RPM पर 7.68 bhp की पावर और 5,500 RPM पर 8.84 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है. इंजन सीवीटी के साथ आता है.

Honda Activa 6G Premium Edition: हार्डवेयर और फीचर्स

एक्टिवा 6जी प्रीमियम एडिशन के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में 3-स्टेप एडजस्टेबल स्प्रिंग-लोडेड शॉक एब्जॉर्बर मिलता है. ब्रेकिंग ड्यूटी के लिए, यह गियरलेस स्कूटर स्पोर्ट्स ड्रम ब्रेक सीबीएस के साथ दोनों छोर पर है. इसमें स्टील के पहिए दिए गए हैं. फीचर्स की बात करें तो एक्टिवा 6 जी में एक ऑल-एलईडी लाइटिंग सिस्टम, एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलते हैं.

2022 Mahindra XUV300 का ऑफिशियल टीजर जारी, जल्द होगी लॉन्च

Honda Activa 6G Premium Edition: कीमत समेत अन्य डिटेल

नए 2022 Honda Activa 6G Premium Edition की कीमत 75,400 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है. इसकी कीमत स्टैंडर्ड एक्टिवा 6जी से 3,000 रुपये और इसके रेगुलर डीलक्स वैरिएंट से 1,000 रुपये अधिक है. Honda की Activa 6G रेंज की कीमत वर्तमान में 72,400 रुपये से 75,400 रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) है. इसका मुकाबला TVS Jupiter, Honda Dio, Hero Maestro Edge से है.

(Article: Shakti Nath Jha)

Get Business News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on share market, investment scheme and much more on Financial Express Hindi. Like us on Facebook, Follow us on Twitter for latest financial news and share market updates.

First published on: 24-08-2022 at 14:48 IST

TRENDING NOW

Business News