
2021 Tata Safari Launched: टाटा मोटर्स (Tata Motors) की पॉपुलर SUV टाटा सफारी (2021 Tata Safari) को 22 फरवरी को नए अवतार में लॉन्च हो गई. नई सफारी की शुरुआती कीमत 14.69 लाख रुपये रखी गई है. भारतीय बाजार में इसका मुकाबला अपने सेगमेंट में Mahindra XUV500 और MG Hector Plus में होगा. ऑटो एक्सपो 2020 में टाटा सफारी को ग्रैविटास कोड नेम से शोकेस किया गया था.
नई टाटा सफारी का प्रॉडक्शन कंपनी के पुणे प्लांट में किया जा रहा है. हाल ही में टाटा मोटर्स ने इसकी पहली झलक दिखाई थी. कंपनी ने सफारी की पहली यूनिट को पेश करने के लिए अपने पुणे प्लांट में एक फ्लैग ऑफ सेरेमनी की थी.
नई टाटा सफारी की प्री-बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है. कंपनी की डीलरशिप्स पर 30,000 रुपये की टोकन मनी देकर इसे बुक कराया जा सकता है. इस एसयूवी 6 वेरिएंट लॉन्च करेगी जिसमें XE, XM, XT, XT +, XZ और XZ+ वेरिएंट शामिल हैं.
2021 Tata Safari: इंजन, पावर और ट्रांसमिशन
टाटा सफारी, हैरियर का 7 सीटर वर्जन है. 2021 टाटा सफारी में वही इंजन और ट्रांसमिशन मिलेगा, जो हैरियर में है. यानी, नई सफारी में 2.0 लीटर, 4 सिलिंडर, टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन रहेगा. यह 170hp पावर और 350Nm का टॉर्क पैदा करता है. साथ में 6 स्पीड मैनुअल या ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मिल सकता है. नई टाटा सफारी में ऑल व्हील ड्राइव या 4 व्हील ड्राइव नहीं होगा.
New Tata safari: मॉडल और कीमत
टाटा मोटर्स ने नई टाटा सफारी को 6 वेरिएंट में पेश किया है. इसकी शुरुआती कीमत 14.69 लाख रुपये से लेकर 21.25 लाख रुपये तक एक्सशोरूम दिल्ली है. कंपनी ने एक एडवेंचर एडीशन लॉन्च किया है, जिसकी एक्सशोरूम दिल्ली कीमत मैनुअल वर्जन की 20.20 लाख और ऑटोमेटिक की 21.45 लाख रुपये है.

2021 Tata Safari: इंटीरियर एंड एक्सटीरियर
फ्रंट से नई टाटा सफारी में हैरियर की तरह आईब्रो LED DRLs दिया गया है. मेन हेडलैम्प बंपर के नीचे है. इसमें 18 इंच अलॉय व्हील दिए गए हैं. यह लंबी और ऊंची है. नई टाटा सफारी के कैबिन की बात करें तो इसका अधिकांश डिजाइन हैरियर की तरह है. जो इसे हैरियर से अलग बनता है उसमें ओइस्टर व्हाइट थीम वाला इंटीरियर और एश वुड डैशबोर्ड, वायरलेस चार्जिंग, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, पावर्ड ड्राइवर सीट जैसे फीचर्स भी दिए जा सकते हैं. सेफ्टी फीचर्स में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और 6 एयरबैग्स शामिल रहेंगे. टॉप ट्रिम में टायर प्रेशर मॉनिटर भी मिल सकता है.
नई टाटा सफारी में 8.8 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो एप्पल कारप्ले और एंड्रायड आटो को सपोर्ट करता है. इसमें एनालॉग स्पीडोमीटर के साथ एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्अर भी दिया गया है. नई सफारी टाटा की iRA कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी को भी सपोर्ट करेगी. कुछ टॉप स्पेसिफिकेशन वाले मॉडल मे पैनोरोमिक सनरूफ भी दिया गया है.
Get Business News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on share market, investment scheme and much more on Financial Express Hindi. Like us on Facebook, Follow us on Twitter for latest financial news and share market updates.