
कार कंपनी निसान ने 2021 Nissan Kicks कॉम्पैक्ट एसयूवी को अमेरिका में अनवील किया है. इसकी पहली झलक कंपनी ने थाइलैंड में शोकेस की थी. नई निसान किक्स में एक्सटीरियर व इंटीरियर के मोर्चे पर कई अपग्रेड हैं, कार नए टेक व सेफ्टी फीचर्स से भी लैस है. हालांकि 2021 निसान किक्स भारत में कब एंट्री करेगी, इसकी डिटेल सामने नहीं आई है.
2021 निसान किक्स में डबल वी मोशन ग्रिल, नई डिजाइन वाली हैडलैंप व फॉगलैंप हैं. साथ ही बंपर में भी कुछ बदलाव किया गया है. कार के रियर में एलईडी टेल लैंप दी गई हैं, नए अलॉय व्हील्स का इस्तेमाल हुआ है. 2021 किक्स का प्लेटफॉर्म, भारत में निसान किक्स के मौजूदा मॉडल के प्लेटफॉर्म से बिल्कुल अलग है. किक्स का इंडिया स्पेसिफिक मॉडल पुरानी रेनॉ डस्टर के प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है.
पावरट्रेन
नइ 2021 निसान Kicks में 1.6 लीटर DOHC 4 सिलिंडर इंजन है. यह 122 hp पावर जनरेट करता है. कंपनी का दावा है कि नई किक्स अपनी श्रेणी में बेस्ट माइलेज देगी. कॉम्पैक्ट एसयूवी का रियर डिस्क ब्रेक सिस्टम नया है. इसमें क्रूज कंट्रोल और ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक दिए गए हैं.
8 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम
नई निसान किक्स के इंटीरियर की बात करें तो इसकी ओवरऑल अपील पुराने मॉडल के जैसी ही है लेकिन डैशबोर्ड का डिजाइन नया है. कार में 8 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम है और एसी वेंट्स की पोजिशन बदली हुई है. सेंटर कंसोल को ट्वीक किया गया है और सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर का इस्तेमाल हुआ है.
रेनॉ और डैटसन की कारों पर 70000 रु तक के फायदे, ईयर एंड बेनिफिट्स का उठाएं फायदा
भारत में हाल ही में उतारी है Magnite
निसान ने हाल ही में भारत में अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी मैग्नाइट को लॉन्च किया है. लॉन्चिंग के केवल 5 दिनों के अंदर इस कार की 5000 यूनिट बुक हो गई हैं. निसान मैग्नाइट की 4.99 लाख रुपये से शुरू कीमत इंट्रोडक्टरी प्राइस है, जो 31 दिसंबर 2020 तक होने वाली बुकिंग के लिए मान्य है. 31 दिसंबर के बाद एसयूवी की कीमत 5.54 लाख रुपये एक्सशोरूम दिल्ली से शुरू होगी.
Get Business News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on share market, investment scheme and much more on Financial Express Hindi. Like us on Facebook, Follow us on Twitter for latest financial news and share market updates.